Shah Times

HomeElectionमध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 : 230 सीटों के लिए कल मतदान

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 : 230 सीटों के लिए कल मतदान

Published on

भोपाल । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly elections) के लिए सभी 230 सीटों पर शुक्रवार 17 नवंबर को मतदान होगा। इसके पहले निर्वाचन आयोग ने अपनी सभी तैयारियां लगभग पूरी कर लीं हैं। राज्य में सभी 230 क्षेत्रों में मतदान के लिए 17 नवंबर शुक्रवार का दिन निर्धारित है। मतदान सुबह सात बजे प्रारंभ होकर शाम छह बजे तक चलेगा। हालाकि नक्सली प्रभावित बालाघाट (Balaghat), डिंडोरी और मंडला (Dindori and Mandla) जिले के संबंधित नक्सली क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों में मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे प्रारंभ होकर दिन में तीन बजे तक संपन्न करायी जाएगी।

कल होने वाले मतदान के पूर्व बुधवार शाम सभी 230 क्षेत्रों में चुनाव प्रचार अभियान की निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के साथ ही चुनावी शोरगुल थम गया। इसी क्रम में आज प्रत्याशी अब सिर्फ जनसंपर्क कर सकेंगे।

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन (Anupam Rajan) ने बताया कि निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने सभी 230 सीटों पर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। राज्य के पांच करोड़ 60 लाख से अधिक मतदाता 65 हजार पांच सौ से अधिक मतदान केंद्रों पर पहचानपत्र के साथ पहुंचकर मतदान कर सकेंगे।

उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान की प्रक्रिया में शामिल होने की अपील की है। विधानसभा चुनाव में कुल 2533 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 2280 पुरुष, 252 महिलाएं और एक अन्य (थर्ड जेंडर) प्रत्याशी शामिल हैं।

चुनाव प्रचार अभियान के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही विभिन्न दलों के नेताओं ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी। लगभग एक पखवाड़े तक चले चुनाव अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 15, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा (J P Nadda) ने 14, केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने 21 और अन्य केंद्रीय मंत्रियों ने चुनावी सभाएं कीं। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने पिछले माह से अब तक लगभग 160 चुनावी सभाएं की हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (Vishnudatt Sharma) ने 55 सभाओं को संबोधित किया। पार्टी के अन्य स्टार प्रचारकों ने भी सभाओं की झड़ी लगा दीं।

दूसरी ओर कांग्रेस की तरफ से वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi), प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra), पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge), प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath), पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) और अन्य नेताओं ने भी चुनावी सभाएं कीं। चुनावी समर में बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और अन्य नेताओं ने भी राज्य में चुनाव प्रचार किया।

मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) बुधनी से, पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ छिंदवाड़ा से और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) दिमनी से, प्रहलाद पटेल नरसिंहपुर (Prahlad Patel Narsinghpur) से और फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला जिले के निवास से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसके अलावा भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) इंदौर (Indore) एक क्षेत्र से तथा चार सांसद, राज्य सरकार के दो दर्जन से अधिक मंत्री और अन्य प्रमुख नेता भी चुनावी दंगल में ताल ठोक रहे हैं।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

आधिकारिक आकड़ों के अनुसार कुल 2533 प्रत्याशियों में भाजपा और कांग्रेस के 230-230 के अलावा बसपा के 181, सपा के 71 और 1166 निर्दलीय प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मतदाताओं की कुल संख्या पांच करोड़ 60 लाख 58 हजार से अधिक है, जिनमें दो करोड़ 87 लाख 82 हजार से ज्यादा पुरुष और दो करोड़ 71 लाख, 99 हजार से ज्यादा महिलाएं शामिल हैं। अन्य मतदाता यानी थर्ड जेंडर की संख्या 1292 है।

पंद्रहवीं विधानसभा के गठन के लिए 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में किसी भी दल काे स्पष्ट बहुमत (216 सीट) नहीं मिला था। उस समय कांग्रेस 114 सीटों के साथ सबसे बड़े दल के रूप में उभरी थी और उसने अन्य दलों के साथ मिलकर दिसंबर 2018 में राज्य में 15 सालों बाद कांग्रेस की सरकार बनायी थी। तब मुख्यमंत्री के रूप में श्री कमलनाथ ने शपथ ली थी। भाजपा को 109 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था और उसके हाथ से सत्ता चली गयी थी। इसके अलावा चार निर्दलीयों के साथ ही बसपा के दो और सपा के एक प्रत्याशी ने विजय हासिल की थी।

मार्च 2020 में तत्कालीन कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के अपने समर्थक विधायकों के दलबदल के कारण कांग्रेस सरकार गिर गयी थी और भाजपा फिर से सत्ता में आ गयी। इसके बाद हुए उपचुनावों के चलते विधानसभा में वर्तमान में भाजपा के सदस्यों की संख्या बढ़कर 127 और कांग्रेस सदस्यों की संख्या घटकर 96 हो गयी है। नयी सरकार के गठन को लेकर तस्वीर तीन दिसंबर को मतगणना के साथ साफ हो जाएगी।

#ShahTimes

Latest articles

ऋषि कपूर को ‘मेरा नाम जोकर’ के लिए बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का मिला था नेशनल अवॉर्ड

फिल्म बॉबी के लिये ऋषि कपूर को फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था,...

यूट्यूब पर जैकलीन फर्नांडीस का ‘यिम्मी यिम्मी’ गाना 100 मिलियन के पार

जैकलीन फर्नांडीस इन दिनों अपने वीडियो सॉन्ग 'यिम्मी यिम्मी' को लेकर सुर्खियों में हैं। मुंबई,(Shah...

दादा साहब फाल्के, भारतीय सिनेमा के पितामह

दादा साहब फाल्के अपनी फिल्म के जरिए भारतीय दर्शकों को कुछ नया देना चाहते...

सुप्रीम कोर्ट में उत्तराखंड का हलफनामा, पतंजलि के 14 प्रोडक्ट के लाइसेंस सस्पेंडेड

सुप्रीम कोर्ट के फटकार के बाद, उत्तराखंड सरकार ने दिव्य फार्मेसी और पतंजलि...

Latest Update

ऋषि कपूर को ‘मेरा नाम जोकर’ के लिए बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का मिला था नेशनल अवॉर्ड

फिल्म बॉबी के लिये ऋषि कपूर को फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था,...

यूट्यूब पर जैकलीन फर्नांडीस का ‘यिम्मी यिम्मी’ गाना 100 मिलियन के पार

जैकलीन फर्नांडीस इन दिनों अपने वीडियो सॉन्ग 'यिम्मी यिम्मी' को लेकर सुर्खियों में हैं। मुंबई,(Shah...

दादा साहब फाल्के, भारतीय सिनेमा के पितामह

दादा साहब फाल्के अपनी फिल्म के जरिए भारतीय दर्शकों को कुछ नया देना चाहते...

सुप्रीम कोर्ट में उत्तराखंड का हलफनामा, पतंजलि के 14 प्रोडक्ट के लाइसेंस सस्पेंडेड

सुप्रीम कोर्ट के फटकार के बाद, उत्तराखंड सरकार ने दिव्य फार्मेसी और पतंजलि...

हाइवा के स्कॉर्पियो पर पलटने से छह बारातियों की मौत, तीन घायल

राष्ट्रीय राजमार्ग-80 पर भीषण सड़क दुर्घटना में एक बच्चे समेत छह बारातियों की मौत...

सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, नौ सैनिकों की मौत

सैनिकों को आपूर्ति करने के बाद लौटते समय सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो...

एक्सपोर्ट सेक्टर के लिए ब्याज सहायता योजना का विस्तार जरूरी

शीर्ष निर्यातकों के संगठन फियो के अध्यक्ष अश्विनी कुमार ने ब्याज समानीकरण योजना (आईईएस)...

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने लॉन्च की XUV 3XO

भारत की अग्रणी एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने सोमवार को एक्सयूवी...

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से हराया

वरुण चक्रवर्ती के 16 रन पर तीन विकेट के बाद फिल साल्ट (68) और...
error: Content is protected !!