Shah Times

HomePoliticsप्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लाभार्थियों से किया वर्चुअल संवाद

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लाभार्थियों से किया वर्चुअल संवाद

Published on

चंपावत जिले को आदर्श जिला बनाना मेरा संकल्प- मुख्यमंत्री

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 11 लाभार्थियों से किया संवाद

टनकपुर/ (आबिद सिद्दीकी) सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने बुधवार को सचिवालय से वर्चुअल माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा (Bharat Sankalp Yatra) के तहत गोरलचौड़ निकट ऑडिटोरियम में चम्पावत के लाभार्थियों से संवाद किया। जिन्हें विकसित भारत संकल्प यात्रा (Bharat Sankalp Yatra) के दौरान केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 11 लाभार्थियों से संवाद भी किया।

गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के 09 साल के कार्यकाल में समाज के हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई गई और उनका लाभ समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य यही है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजनाओं का पूरा लाभ मिले। राज्य की सभी ग्राम पंचायतों तक विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के 09 साल के कार्यकाल में देश में कई ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। 2047 तक भारत हर क्षेत्र में दुनिया का विकसित देश बने, इस दिशा में भारत हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

सीएम ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड (Uttarakhand) का तेजी से विकास हो रहा है। इस दशक को उत्तराखण्ड (Uttarakhand) का दशक बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर क्षेत्र में तेजी से कार्य किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभागों द्वारा केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को आम जन तक पहुचाने के लिए शिविरों के आयोजन और व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। समाज के हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके, इसके लिए उन्होंने विभिन्न योजनाओं का लाभ ले चुके लोगों को भी अन्य लोगों को इनकी जानकारी देने का आह्वाहन किया।

सभी लाभार्थियों ने इन विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) का आभार भी व्यक्त किया। सीएम ने कहा मेरे संकल्प चंपावत को एक आदर्श जनपद बनाना है। आदर्श चंपावत ही आदर्श उत्तराखंड (Uttarakhand) का द्वार है और यह तभी संभव होगा जब आप लोगों का व पूरे प्रदेश का सहयोग एवं आशीर्वाद मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की 140 करोड लोगों का सम्मान हर क्षेत्र में हो रहा है।

सीएम को संवाद के दौरान चंपावत के दुधपोखरा निवासी कमल गिरी (Kamal Giri) ने बताया कि उद्यान विभाग के तहत ऋण लेकर पॉलीहाउस, एप्पल, मौन पालन, मधुमक्खी पालन, वर्मी कंपोस्ट के माध्यम से अपना रोजगार बढ़ाया, जिस पर माननीय मुख्यमंत्री ने लाभार्थी से योजनाओं की जानकारी अपने आसपास एवं जान पहचान वालो को भी बताएं ताकि वह भी अपना स्वरोजगार अपना सके।

गोरलचौड़ की लक्ष्मी गोस्वामी ने बताया कि उज्ज्वला योजना के अंतर्गत उन्हें जब से गैस सिलेंडर मिला है तब से हमें खाना बनाने में आसानी हुई और समय की भी बचत हुई। बाजरीकोट के नारायण राम ने बताया कि उनका अंत्योदय कार्ड बन गया और अब राशन आसानी से मिल रहा है और घर की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ।

चौड़ासेठी की सुनीता ने बताया कि एनआरएलएम के माध्यम से मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना अंतर्गत मैं समूह से भी जुड़ी हूं और अन्य बहनों को भी समूह से जोड़ा गया है। समूह से जुड़ने के बाद विभिन्न उत्पादों का उत्पादन करने और उत्पादों का विक्रय करने से मेरी मासिक इनकम 20 हजार रुपए हो जाती है। रेगडू बाराकोट की कविता मेहता ने बताया कि एनआरएलएम से जुड़ी हूं जिसके माध्यम से हम आंवला कैंडी, डेरी, पिरुल की राखी, गुलदस्ता, टोकरी बनाते है, जिससे हमारी अच्छी खासी इनकम हो जाती है और हमारी आर्थिक स्थिति पहले से भी बेहतर हुई है।

माननीय सीएम ने कविता मेहता से पूछा कि आपको कोई मार्केटिंग की दिक्कत तो नहीं हो रही है, जिस पर कविता मेहता ने बताया कि हमे जिला प्रशासन से पूरा सहयोग मिल रहा है और हमारे उत्पाद स्थानीय बाजार में ही बिक जाते है और जिससे हमें अच्छी खासी आमदनी हो जाती है। रोहित सिंह महर ने बताया कि मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत मेरे द्वारा अपने गांव में 8 मत्स्य तालाबों का निर्माण किया गया है।

माननीय सीएम ने जिलाधिकारी को कहा की मत्स्य विभाग की टीम को भेज कर रोहित सिंह महरा को मत्स्य पालन में और अधिक सहयोग करें। बाजरीकोट के नवीन सिंह ने बताया कि पीएम सम्मान निधि योजना के अलावा मेरे द्वारा अन्य योजनाओं का भी लाभ लिया जा रहा है। कृषि विभाग द्वारा मुझे 80 प्रतिशत अनुदान पर पावर बीडर दिया गया, जिससे अब खेती करने में आसानी हो रही है और समय की भी बचत हो रही है।

सीएम ने नवीन सिंह से यह भी पूछा कि क्या पीएम किसान निधि की किस्त मिल रही है या नहीं, जिस पर नवीन सिंह ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा पीएम किसान निधि के अंतर्गत निरंतर किस्ते दी जा रही है। तल्ली मादली की मंजू बिष्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना के अंतर्गत मुझे अपनी छत मिली है जिससे मेरा पूरा परिवार आज सुरक्षित महसूस कर रहा है और मैं देश के प्रधानमंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित करती हूं।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

सिप्टी के प्रदीप पंगरिया ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में पशुपालन विभाग द्वारा केसीसी के गौट वैली योजना अंतर्गत 30 हजार का ऋण दिया गया जिससे मेरे द्वारा दुग्ध उत्पादन का कार्य किया जा रहा है। पशुपालन अधिकारी ने माननीय मुख्यमंत्री को यह भी अवगत कराया की जनपद में लगभग 100 लोगों को इस योजना से लाभान्वित किया गया है।

शक्तिपुरबुंगा के अमर सिंह ने बताया कि सहकारिता विभाग के माध्यम से एक लाख का ऋण मिला है जिससे मेरे द्वारा खेती-बाड़ी, पशुपालन, अदरक, आलू, मडुवा की खेती की जा रही है। लक्ष्मी दत्त ने बताया कि मेरे द्वारा पीएम सम्मान निधि के अंतर्गत मुझे ऋण मिला और मैं रेडीमेड कपड़ों की रेडी/फड़ लगाता हूं। मेरे द्वारा रोजगार हेतु सबसे पहले 10 हजार फिर 20 हजार का ऋण लिया गया और अब मेने 50 हजार के ऋण हेतु आवेदन किया है और अपना कारोबार बड़ा रहा हूं, जिस पर माननीय मुख्यमंत्री ने लक्ष्मी दत्त के कार्यों की सराहना करते हुए कहा की आप हमारी अपेक्षाओं में खरे उतर रहे हो। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि लक्ष्मी दत्त द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है, इसलिए मेरे अगले चंपावत भ्रमण पर इन्हें सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने अंत में अपने संबोधन में उत्तराखंड (Uttarakhand) के सभी देवी देवताओं का स्मरण करते हुए लाभार्थियों, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए आगामी उत्तरायणी त्यौहार की भी बधाई दी ।

विकसित संकल्प यात्रा वर्चुअल संवाद कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने माननीय मुख्यमंत्री जी को बताया कि कार्यक्रम में जनपद के लगभग 300 लाभार्थियों सम्मिलित हुए है। कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा जनपद के सभी ग्राम पंचायत में पहुंच चुकी है और अभी भी जा रही है। ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे तथा बहुउद्देशीय शिवरों के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभार्थियों को लगातार लाभान्वित किया जा रहा है।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मला महरा, विधायक प्रतिनिधि चंपावत प्रकाश तिवारी, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्याम नारायण पांडे, मुकेश कलखुड़िया, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, एपीडी विमी जोशी समेत जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं लाभार्थी मौजूद रहे।

#ShahTimes

Latest articles

हूती ने अमेरिकी विमानवाहक पोत समेत कई जहाजों पर फिर किया हमला

यमन के अंसार अल्लाह आंदोलन जिसे आमतौर पर हूती के नाम से भी जाना...

एग्जिट पोल 2024 : बीजेपी-एनडीए को भारी बहुमत,इंडिया एलायंस रेस में नहीं

अठाहरवीं लोकसभा के लिए हुए चुनावों में ज्यादातर एग्जिट पोल यानी मतदान पश्चात सर्वे...

Shah Times Delhi 2 June 24

Latest Update

हूती ने अमेरिकी विमानवाहक पोत समेत कई जहाजों पर फिर किया हमला

यमन के अंसार अल्लाह आंदोलन जिसे आमतौर पर हूती के नाम से भी जाना...

एग्जिट पोल 2024 : बीजेपी-एनडीए को भारी बहुमत,इंडिया एलायंस रेस में नहीं

अठाहरवीं लोकसभा के लिए हुए चुनावों में ज्यादातर एग्जिट पोल यानी मतदान पश्चात सर्वे...

साहनी आत्महत्या मामले में गुप्ता बंधुओं की जमानत हुई ख़ारिज,  पुलिस को मिली रिमांड

अपर मुख्य न्याय की मजिस्ट्रेट तृतीय देहरादून में एस एस साहनी आत्महत्या मामले में...

आईएमए पासिंग आउट परेड को देख दून पुलिस ने कसी कमर

आठ जून को देश की सेवा के लिए आईएमए से निकलेंगे युवा अधिकारी प्रेमनगर और...

T20 World Cup 2024 का इंतज़ार हुआ खत्म

अमेरिका और वेस्टइंडीज़ की मेज़बानी में खेले जाने वाले टूर्नामेंट की शुरुआत 01 जून...

सलमान खान के क़त्ल की लॉरेंस बिश्नोई की साज़िश हुई बेनकाब, चार गिरफ्तार

लॉरेंस बिश्नोई गैंगस्टर ने नवी मुंबई के पनवेल में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की...

इज़राइल-हमास जंग को रोकने के लिए जर्मनी, ईयू ने बाइडेन के मंसूबे की हिमायत

अमेरिका राष्ट्रपति जो बाईडेन ने कहा था कि इज़रायल ने रोडमैप के साथ नया...

भारत का सबसे बड़ा एक्शन वेंचर “मार्टिन” रिलीज़ के लिए है तैयार 

एक्शन प्रिंस ध्रुव सरजा के जन्मदिन के अवसर पर रिलीज़ होगी  भारत का सबसे...

औलाद न होने पर पति बना हैवान पत्नी को मारी गोली हालत गंभीर

कोतवाल सौरभ सिंह ने बताया कि राशिद ने अपनी पत्नी को गोली मार कर...
error: Content is protected !!