
सोनी ने श्रीमद रामायण का नया प्रोमो किया रिलीज
मुंबई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (Sony Entertainment Television) पर प्रसारित होने वाले सीरियल श्रीमद रामायण (Serial Srimad Ramayan) का नया प्रोमो रिलीज हो गया है
श्रीमद रामायण (Srimad Ramayan) सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (Sony Entertainment Television) पर 01 जनवरी 2024 से शुरू होगा। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (Sony Entertainment Television) चैनल ने श्रीमद रामायण (Srimad Ramayan) एक नया प्रोमो जारी किया है,जिसमें जन-जन के आदर्श, मन-मन के आराध्य- सिया राम की प्रस्तुति की गयी। मां सीताजी का किरदार प्राची बंसल (Prachi Bansal) निभाएंगी वहीं सुजय रेऊ ने भगवान राम का किरदार निभाया है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करे
प्राची बंसल (Prachi Bansal) ने कहा,मुझे ऐसा लगता है जैसे मैंने इस भूमिका को चुना, और यह एक ऐसा हिस्सा है जिसे केवल कुछ ही कलाकार अपने जीवनकाल में निभाने के लिए भाग्यशाली होते हैं। हम रामायण या इसके विभिन्न पहलू की कहानियां सुनते हुए बड़े हुए हैं, इसलिए चुनौती यह है कि इस ज्ञात कहानी को जीवंत किया जाए और स्थायी प्रेम, दृढ़ निष्ठा और अटूट विश्वास को चित्रित किया जाए जिसके लिए राम और सीता जाने जाते हैं और उनकी पूजा की जाती है।
सुजय रेऊ (Sujay Reu) ने कहा, यह प्रोमो सीता और राम के बीच के रिश्ते को परिभाषित करने वाले गहन प्रेम और आपसी श्रद्धा को खूबसूरती से दर्शाता है, जो इस अनंत कथा को दोबारा प्रस्तुत में भावनाओं की एक नई गहराई जोड़ता है। ‘श्रीमद रामायण’ (Srimad Ramayan) हर सोमवार से शुक्रवार रात 09 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (Sony Entertainment Television) पर प्रसारित होगा।