
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आकाश आनंद को दिया उत्तराधिकारी करार
लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने आकाश आनंद (Akash Anand) को उत्तराधिकारी करार दे दिया है। आज बसपा की मीटिंग में सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने अपने भतीजे आकाश आनंद (Akash Anand) को विरासत सौंप दी है।
बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे आकाश आनंद हैं। आकाश आनंद (Akash Anand) ने लंदन के कालेज से एमबीए की डिग्री हासिल की है। पहली बार आकाश आनंद चर्चा में तब आए, जब 2019 के लोकसभा चुनावों (Lok Sabha elections) में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मायावती (Mayawati) के साथ एलायंस किया था।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
तकरीबन 6 साल पहले 2017 में राजनीति में कदम रखा था, तब आकाश आनंद (Akash Anand) सहारनपुर में मायावती के साथ मंच पर नजर आए थे। फिलहाल आकाश आनंद बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कॉर्डिनेटर हैं।
पिछले काफी वक्त से कयास लगाए जा रहे थे कि मायावती (Mayawati) आनंद को अपना उत्तराधिकारी करार कर सकती हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Assembly) और 2019 लोकसभा चुनाव में मिली नाकामयाबी के बाद मायावती (Mayawati) ने उन्हें आगे बढ़ाना शुरू किया था।
आकाश आनंद (Akash Anand) को बीएसपी में अहम पद दिए गए और कई चुनावी राज्यों का प्रभार सौंपा गया। इसी साल एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मायावती (Mayawati) को आनंद के कंधे पर हाथ रखे देखा गया था।