Wed. Feb 19th, 2025

बालू लदे ट्रैक्टर से कुचलकर दारोगा की हत्या, एक पुलिसकर्मी घायल

बिहार बालू लदे ट्रैक्टर से कुचलकर पुलिसकर्मी की हत्या
बिहार बालू लदे ट्रैक्टर से कुचलकर पुलिसकर्मी की हत्या
Shah Times

जमुई । बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के राज्य में गिरती लॉ एंड ऑर्डर से अपराधियों के हौसले किस कदर बढ़ गए हैं, इसे जमुई (Jamui) में हुए दारोगा हत्याकांड से समझा जा सकता है।

मंगलवार की सुबह एक बालू माफिया (Sand mafia) ने अपनी टीम के साथ सड़क पर चेकिंग कर रहे एक दारोगा को ट्रैक्टर से कुचल दिया। वारदात में दारोगा की मौत हो गई। वहीं, एक अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया।

बिहार (Bihar में जमुई (Jamui) जिले के गढ़ी (Garhi) थाना क्षेत्र में मंगलवार को ट्रैक्टर से कुचलकर एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी गयी तथा एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि चनरवर पूल (Chanarvar Pool) के समीप गढ़ी के अवर निरीक्षक प्रभात रंजन (Prabhat Ranjan) ने गश्त के दौरान बालू लदे ट्रैक्टर को रूकने को कहा।इस दौरान ट्रैक्टर चालक ने प्रभात रंजन को कुचल दिया तथा होम गार्ड जवान राजेश कुमार शाह को घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया।

सूत्रों ने बताया कि घायल पुलिसकर्मी का इलाज एक निजी क्लीनिक में चल रहा है। मामले की छानबीन की जा रही है।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

#ShahTimes

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!