
पाकिस्तान के बेटी जवेरिया खान समीर से शादी करने के लिए भारत पहुंची
नई दिल्ली । पाकिस्तान (Pakistan) के कराची (karachi) की रहने वाली जावेरिया खान (Javeria Khan) अपने मंगेतर समीर खान (Sameer Khan) से शादी करने के लिए अटारी-वाघा बॉर्डर (Attari-Wagah border) के जरिए भारत पहुंचीं है। जावेरिया का पहले भी दो बार वीजा रिजेक्ट हो चुका है। जावेरिया के भारत आने पर समीर खान ने ढोल नगाड़ा वे पंजाबी सभ्याचार के साथ स्वागत किया
जवेरिया खान ने कहा, “मैं भारत की हकूमत का शुक्रिया अदा करती हूं… हम 5 साल से एक-दूसरे को जानते हैं, भारत के वीजे के लिए हम काफी वक्त से कोशिश कर रहे थे, मैं बेहद खुश हूं… मैरेज वीजा को लेकर भी अमल शुरू होनी चाहिए।”
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
जवेरिया खान के मंगेतर समीर खान ने कहा कि दोनों ही मुल्कों ने हमें मिलाने शिद्दत से मिलने की कोशिश की हैं। जब नीयत साफ होती है तो कोई बाधा बीच में नहीं आती है। मैं चाहूंगा कि दोनों मुल्क हिफाजत के तहत मैरिज वीजा पर अमल की शुरुआत करें।