बच्चे के पिता उसको पीटते हुए स्कूल लाए थे पिता ने कहा था कि ये कुछ काम नहीं करता है इसे ठीक कर दो: तृप्ता त्यागी
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश (UP) में मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के खुब्बापुर गांव (Khubbapur village) नेहा पब्लिक स्कूल (Neha Public School) का वीडियो सोशल मीडिया (Socail Media) पर वायरल हो रहा है। वीडियो में नेहा पब्लिक स्कूल (Neha Public School) टीचर तृप्ता त्यागी मुस्लिम बच्चे को क्लास के अंदर बाकी छात्रों से बारी-बारी से पिटवा रही है। वीडियो के वायरल होने के बाद टीचर के खिलाफ बच्चे के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
नेहा पब्लिक स्कूल (Neha Public School) की महिला टीचर तृप्ता त्यागी ने कहा कि बच्चे के पिता उसको पीटते हुए स्कूल लाए थे पिता ने कहा था कि ये कुछ काम नहीं करता है। इसे ठीक कर दो। मैं दिव्यांग हूं। उठ नहीं सकती, इसलिए क्लास के बच्चों से उसे पिटवा दिया। महिला टीचर ने कहा कि जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसे एडिट किया गया है। हालांकि मुझे बच्चों से उसे नहीं पिटवाना चाहिए था। ये गलत है। मैं अपनी गलती मानती हूं। मेरा सांप्रदायिक भेदभाव का कोई इरादा नहीं था।
पूरी न्यूज पढ़े
स्कूल में टीचर की शर्मनाक हरकत, धार्मिक आधार पर कराई मासूम बच्चे की पिटाई
वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए तृप्ता त्यागी ने कहा कि मैं दिव्यांग हूं। मेझ से कुर्सी से उठा नहीं जाता। वैसे भी मैं बच्चों की पिटाई करना बिल्कुल भी पसंद नहीं करती। मैंने सोचा बच्चों से एक-आध थप्पड़ लगवा दूंगी तो ये काम करने लगेगा। टीचर ने यह भी कहा कि बच्चे के साथ मैंने कुछ गलत नहीं किया है। न ही मेरा कोई ऐसा इंटेंशन था।
काबिले जिक्र है मुजफ्फरनगर में छात्र की पिटाई के मामले में आरोपी टीचर तृप्ता त्यागी के खिलाफ मंसूरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित छात्र के पिता की शिकायत पर केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने 323, 504 धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।