मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) डिजिटल प्लेटफार्म (Digital platform) पर डेब्यू करने जा रही है।
जैकलीन (Jacqueline) जिओ सिनेमा (jio cinema) की वेब सीरीज जीओएटी (Greatest of all time) में काम करती नजर आएंगी।इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा करेंगे। इस वेब सीरीज (web series) में जैकलीन (Jacqueline) के साथ नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) अहम भूमिका में होंगे
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करे
जैकलीन अपनी पहली वेब सीरीज को लेकर बहुत उत्साहित हैं। इस वेबसीरीज की शूटिंग मुख्यतः मुंबई में ही होगी। अगले चार महीनों में शो को विभिन्न शेड्यूल के अंतर्गत मुंबई के ही अलग-अलग स्थानों पर शूट किया जाएगा।