हापुड़। शनिवार को राहुल गांधी की न्याय यात्रा मे शामिल होने के लिए हापुड़ के कांग्रेस जन मुरादाबाद पहुंचे। जहां राहुल गांधी को देखने व उनकी एक झलक पाने के लिए कांग्रेस जन संभल चौराहे पर एकत्रित हुए। राहुल गांधी का काफिला जैसे ही संभल चौराहे पर पहुंचा। कांग्रेस जन उन्हें देखने और उनसे हाथ मिलाने के लिए राहुल गांधी की गाड़ी के पास पहुंचे।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
कार्यकर्ताओं के पास पहुंचते ही राहुल गांधी ने उनसे हाथ मिलाया और उनका अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल, गौरव गर्ग, ब्लॉक अध्यक्ष जकरिया मनसबी, विक्की शर्मा, निसार पठान, जितेंद्र अग्रवाल, भरतलाल शर्मा, सुबोध शास्त्री, अमित सैनी सहित सैकड़ों कांग्रेस जन मौजूद रहे!