तौसीफ कुरैशी
मुंबई। वैसे तो नेता जब अपना सियासी आशियाना बदलता है तो पता नहीं क्या क्या कसीदे जाने वाले दल के सुप्रीम नेता की शान में पढ़ता है और जहां से विदाई लेते हैं उस दल के सुप्रीम नेता को कोसा जा सकता हैं वह कोसते हुए विदा हो जाते है।
जहां जिस दल में जाते है कहते है कि अब तो कब्रिस्तान या शमशान में जाएगें लेकिन दल नहीं छोडेंगे जबकि मौकापरस्त नेता मौका लगते ही छोड़ जाते हैं सियासत से विचारधारा का ना रहने की वजह से यह सब हो रहा है और इससे जनता का नुकसान तो हो ही रहा है साथ ही देश को भी बहुत नुकसान हो रहा है।ऐसे ही एक और नेता इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) में सीट फंसती देख विरासत में मिले सियासी दल को छोड़ दिया है पद मायने रखता है दल नहीं।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
मुंबई में कांग्रेस के सीनियर नेता ने इस्तीफा दिया।सीनियर लीडर मिलिंद देवड़ा (Milind Deora)ने पार्टी से इस्तीफा दिया,मिलिंद मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।पिता मुरली देवड़ा (Murali Deora) यूपीए सरकार (UPA government) में पेट्रोलियम मंत्री थे।मिलिंद के इस्तीफा के बाद राहुल ब्रिगेड (Rahul Brigade) के एक और नेता का कांग्रेस से नाता खत्म हुआ, इससे पहले राहुल के करीबी युवा नेताओं में से ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia), जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) और आरपीएन सिंह (RPN Singh) जैसे नेता कर चुके हैं कांग्रेस से किनारा।
सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र (Maharashtra) में कांग्रेस (Congress) और शिवसेना (Shiv Sena) के भावी गठबंधन में अपनी परम्परागत मुंबई की दक्षिण सीट के फंस जाने के कारण इस्तीफा दिया है। वे शिंंदे गुट के संपर्क में है। मिलिंद 2014 से पहले मुंबई की दक्षिण सीट का प्रतिनिधित्व करते थे, उन्होंने 2004 और 2009 में मुंबई सीट पर जीत दर्ज की थी, लेकिन ये सीट से इस समय शिवसेना सांसद के पास है।