ऑनलाइन गेमिंग,  कैसीनो पर 28 फीसदी जीएसटी वाला बिल लोकसभा से पास

दिल्ली। राज्यसभा (Rajya Sabha) ने ऑनलाइन गेमिंग (Online gaming) और कैसीनो (Casino) पर 28 प्रतिशत जीएसटी (GST) लगाए जाने से केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (CGST) संशोधन विधेयक, 2023 और एकीकृत माल एवं सेवा कर (AGST) संशोधन विधेयक, 2023 को आज बिना किसी बहस के पारित कर लोकसभा को लौटा दिया।

दोनों बिल आज लोकसभा से पास हो गए। लोकसभा (Lok Sabha) अध्यक्ष ने इन दोनों विधेयकों को धन विधेयक घोषित कर दिया था जिसके कारण राज्यसभा से पारित होने के बाद इन्हें लोकसभा (Lok Sabha) में वापस कर दिया गया है।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

दूसरे स्थगन और भोजनावकाश के बाद कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर सदन को लोकसभा (Lok Sabha) द्वारा इन दोनों विधेयकों के पारित होने की जानकारी दी गई। इसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने कहा कि लोकसभा (Lok Sabha) अध्यक्ष ने इन दोनों विधेयकों को धन विधेयक घोषित कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala sitharaman) से इन दोनों विधेयकों को सदन में पेश करने को कहा।

सीतारमण (sitharaman)ने ये दोनों विधेयक सदन में पेश किये लेकिन विपक्षी सदस्यों ने मणिपुर मुद्दे पर नारेबाजी की। इस बीच विपक्षी सदस्य वॉकआउट कर गए और ये दोनों बिल बिना किसी बहस के पारित होकर वापस लोकसभा में चले गए।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here