जी सिनेमा पर होगा अजय देवगन की “भोला” का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म भोला (Bholaa) का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 27 अगस्त को जी सिनेमा पर होगा।
भोला का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर (World Television Premiere) जी सिनेमा (Zee Cinema) पर 27 अगस्त को रात 8 बजे होगा। अजय देवगन (Ajay Devgn) ने बताया, भोला Bholaa) एक भव्य एक्शन फिल्म है, जिसमें गहरे जज़्बात हैं। एक डायरेक्टर और एक एक्टर, दोनों ही रूप में भोला बनाना मेरे लिए एक दिलकश सफर रहा। मैं हमेशा नई-नई फिल्म निर्माण तकनीक पेश करने की कोशिश करता हूं, जिनमें से ज्यादातर भोला के एक्शन दृश्यों में इस्तेमाल की गई हैं।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

इस फिल्म में एक बाप-बेटी का दिल छू लेने वाला रिश्ता यकीनन बहुत-से लोगों से जुड़ जाएगा। अब मुझे उसे पल का इंतजार है, जब दर्शक टेलीविजन पर यह फिल्म देखेंगे और भोला की दुनिया में गहरे उतर जाएंगे। भोला (Bholaa) में अजय देगवन (Ajay Devgn), तब्बू (Tabu), संजय मिश्रा (Sanjay Mishra), दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) और गजराज राव (Gajraj Rao) की अहम भूमिका है।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here