नही रहे जफरयाब जिलानी, बाबरी मस्जिद विवाद में मुस्लिम पक्ष के थे वकील

Written by Nasir Rana

रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद विवाद (Ayodhya-Babri Masjid Case) में मुस्लिम पक्ष के वकील जफरयाब जिलानी (Zafaryab Jilani Passed Away) का बुधवार, 17 मई को लखनऊ में निधन हो गया. बता दें कि जफरयाब जिलानी मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मेंबर रहे. इसके अलावा बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के अध्यक्ष और यूपी के अपर महाधिवक्ता रह चुके थे. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
73 साल के थे जफरयाब
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव और सीनियर वकील जफरयाब जिलानी 73 वर्ष के थे। दो साल पहले मई 2021 में उनको ब्रेन हैमरेज का सामना करना पड़ा था। 20 मई 2021 को यह घटना सामने आई थी। इसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिछले दिनों यूरीन समस्या से ग्रस्त जिलानी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुधवार दोपहर को वरिष्ठ अधिवक्ता ने अस्पताल में अंतिम सांस ली। वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन से देश की कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने के साथ ही राजनीतिक हस्तियों और मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी गहरा दुख जताया है। यार जीलानी ने काफी लंबे समय तक बाबरी मस्जिद केस की मुस्लिम पक्ष की ओर से पैरवी की जिसके बदले में उन्होंने कभी भी फीस नहीं ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here