सेना में भर्ती के लिए मेडिकल टेस्ट पास न कर पाने से निराश होकर सुबह खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मौत हो गई
बहराइच। यूपी के बहराइच (Bahraich) ज़िले के कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत आदिलपुर (Adilpur) गांव निवास एक युवक का नाम सेना में भर्ती (Army Recruitment) के लिए मेडिकल टेस्ट (Medical Test) पास न कर पाने से निराश होकर सुबह खुद को गोली मार ली,जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कोतवाली देहात अंतर्गत ग्राम आदिलपुर (Adilpur) निवासी रोहित शर्मा (23) पुत्र उमेश चंद्र शर्मा ने आत्महत्या कर ली । रोहित सेना में भर्ती के लिए तैयारी कर रहा था ।
राहत के चाचा कुलदीप शर्मा ने बताया कि उन्होंने सेना में भर्ती होने के लिए पांच बार परीक्षा दी थी। इस बार उनका नाम एसएससीजीडी भर्ती (SSCGD Recruitment) में आया। पिछले शुक्रवार को बिजनौर में रेस सहित अन्य सभी मेडिकल क्लीयर हो गए थे लेकिन पैर में काले धब्बे होने के कारण उन्हें लखनऊ बुलाया गया था। बुधवार को युवक मेडिकल जांच के लिए लखनऊ के आर्मी हॉस्पिटल गया था। रोहित का लखनऊ कैंट (Lucknow Cantt) के आर्मी अस्पताल (Army hospital) में मेडिकल इलाज किया गया, लेकिन पैर में चोट के कारण उन्हें छुट्टी दे दी गई।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
इससे निराश होकर रोहित रात में लखनऊ से घर आ गया। सुबह वह मॉर्निंग वॉक पर निकले और फिर घर लौट आए। उसने लाइसेंसी बंदूक से सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इससे हड़कंप मच गया। परिजन युवक को अस्पताल ले गए।
मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी डॉक्टर रामिंदर त्रिपाठी (Dr Raminder Tripathi) ने बताया कि युवक की मौत गोली लगने से हुई है। उन्होंने कहा कि जब उन्हें लाया गया तो वह पहले ही मर चुके थे। डॉक्टर की रिपोर्ट पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक की मौत गोली लगने से हुई है।