डोडा हमले के बाद राहुल गांधी ने बीजेपी पर बोला हमला
New Delhi,(Shah Times ) । जम्मू-कश्मीर के डोडा में ड्यूटी के दौरान चार सैनिकों की शहादत पर प्रतिक्रिया देते हुए विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारत के सैनिक और उनके परिवार भाजपा की गलत नीतियों का खामियाजा भुगत रहे हैं।
जम्मू कश्मीर में सेना के पांच जवानों की शहादत को अभी कुछ ही दिन हुए थे कि एक बार फिर से पांच और जवान आतंकियों की गोली का शिकार हो गए। जम्मू संभाग के डोडा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सोमवार रात से मुठभेड़ चल रही है। इस दौरान एक अधिकारी समेत 4 जवान शहीद हो गए। जवानों की शहादत पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने दुख जाहिर किया है।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि आज एक बार फिर से आतंकी मुठभेड़ में देश के जवान शहीद हो गए। राहुल ने आगे लिखा कि वह शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों को गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। उनका कहना है कि लगातार ऐसी घटनाएं हो रही है जो बेहद दुखद और चिंताजनक हैं।
‘BJP की गलत नीतियों का खामियाजा भुगत रहे जवान’
बीजेपी पर हमला करते हुए उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा कि ये आतंकी हमले जम्मू कश्मीर के जर्जर हालात को बयान कर रहे हैं। राहुल गांधी का कहना है कि बीजेपी की गलत नीतियों का खामियाजा देश के जवान और उनके परिवारों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि हर देशभक्त भारतीय की यह मांग है कि सरकार बार-बार हो रही इन सुरक्षा चूकों की पूरी जवाबदेही ले साथ ही गुनहगारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। उन्होंने यह भी कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता से खड़ा है।