उत्तर प्रदेशमें कई आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है। लखनऊ और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर समेत कुल 16 अफसरों का तबादला किया गया है। अफसरों के तबादले का फैसला योगी सरकार ने देर रात लिया।
Lucknow , (Shah Times) । उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 16 वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। इस तबादला सूची में लखनऊ और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नरों को बदल दिया गया है। इसके साथ ही, दो जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भी स्थानांतरित किया गया है।
नोएडा के डीसीपी के पद पर भी नए अधिकारी की पोस्टिंग की गई है। इसी के साथ कानून व्यवस्था के दृष्टिकोण से कई महत्वपूर्ण पदों पर अधिकारियों में बदलाव किया गया है।
आपको बता दें कि इस तबादला लिस्ट के तहत अमरेंद्र कुमार को नए पुलिस कमिश्नर के तौर पर नियुक्त किया गया है, प्रेमचंद मीणआ को एडीजी पुलिस आवास निगम और एसबी शिरडकर को लखनऊ ज़ोन एडीजी का पदभार दिया गया है, इसके साथ ही वरिष्ट आईपीएस तरूण गाबा को प्रयागराज के नए पुलिसकर्मी के रूप में तैनात किया गया है। और वरिष्ट आईपीएस यमुना प्रसाद को डीसीपी नोएडा के पद पर नियुक्त किया गया है।
योगी सरकार की तबादला सूची के अनुसार, विनोद कुमार सिंह को एडीजी साइबर क्राइम बनाया गया है, जबकि प्रकाश डी को एडीजी रेलवे के पद पर नियुक्त किया गया है। जय नारायण सिंह को एडीजी पीटीसी सीतापुर और एलवी एंटोनी देव कुमार को एडीजी सीबीसीआईडी का कार्यभार सौंपा गया है। इसके अलावा, रघुवीर लाल को एडीजी सिक्योरिटी के साथ-साथ एडीजी यूपी एसएसएफ का प्रभार भी दिया गया है।
इसके साथ ही, के. सत्यनारायण को एडीजी ट्रैफिक, बीडी पालसन को एडीजी ट्रेनिंग, और रमित शर्मा को एडीजी बरेली जोन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रशांत कुमार द्वितीय को आईजी लखनऊ रेंज की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। योगी सरकार ने इस सूची में दो जिलों के पुलिस कप्तान भी बदले हैं। इनमें आईपीएस विद्यासागर मिश्रा को एसपी रामपुर और राजेश द्विवेदी को एसपी कुंभ प्रयागराज नियुक्त किया गया है।