मुंबई । बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) की आने वाली फिल्म यारियां 2 का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है।
यारियां 2 में दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) , मिजान जाफरी (Meezaan Jafri) और पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) अहम भूमिका में नज़र आएंगे। यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta), अनस्वरा रंजन (Anaswara Rajan), वरीना हुसैन (Warina Hussain) और प्रिया वारियर (Priya Varrier) जैसे कलाकार भी यारियां 2 में काम करते नजर आएगें।
दिव्या खोसला कुमार ने यारियां फिल्म से डेब्यू किया था जो साल 2014 में सिनेमाघरों मे आई थी
फिल्म कॉलेज में पढ़ने वाले पांच दोस्तों की कहानी थी । जिसमें उनके आपसी प्यार, इमोशन और रिश्तों को दिखाया गया है। यारियां 2 राधिका राव (Radhika Rao) और विनय सप्रू (Vinay Sapru) के निर्देशन में 20 अक्टूबर को सिनेमा घरों में रिलीज़ की जाएगी।