
Paras Tierra Society ,Noida Sector-137,Woman dies due to lift fall,shah times
महिला को नजदीकी फेलिक्स अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग महिला को मुर्दा करार दे दिया।
नोएडा । नोएडा सेक्टर-137 की पारस टिएरा सोसायटी( Paras Tierra Society) में लिफ्ट गिरने से से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। खबर मिलते ही पारस टिएरा सोसायटी के निवासियों ने जमकर हंगामा किया।
पारस टिएरा हाउसिंग सोसायटी के टावर नंबर 24 में आठवें फ्लोर पर फ्लैट में 70 साल की सुशीला देवी बेटे और बहू के साथ रहती हैं। जुमेरात शाम को किसी काम से नीचे जा रही थीं। जैसे ही वे लिफ्ट में चढ़ीं तो अचानक लिफ्ट का केबल टूट गया जिसकी वजह से बुजुर्ग महिला लिफ्ट में ही फंस गई खबर मिलते ही मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के कर्मचारी और सिक्योरिटी मौके पर पहुंचकर लिफ्ट को खोलने की कोशिश करने लगे।
बमुश्किल करीब 45 मिनट लिफ्ट खुली इस दौरान बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। आनन-फानन में वहां मौजूद लोगों ने महिला को नजदीकी फेलिक्स अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग महिला को मुर्दा करार दे दिया। हादसे के बाद मौके पर पारस टिएरा हाउसिंग सोसायटी के निवासियों ने हंगामा काटा है।
Noida,elderly woman died , Paras Tierra Society ,Noida Sector-137,Woman dies due to lift fall