
सहारनपुर में पत्नी ने अफसर पति को कथित गर्लफ्रेंड के साथ पकड़ा
सहारनपुर (शिवमणी त्यागी)। मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में तैनात पावर कॉर्पोरेशन के एक एसडीओ गुरुवार रात पत्नी को साइट पर काम बताकर अपनी कथित गर्लफ्रेंड से मिलने सहारनपुर आ गए। पत्नी भी पीछे-पीछे सहारनपुर (Saharanpur) ही पहुंच गई।
इसके बाद एसडीओ ‘पति-पत्नी और वो’ की तिगड़ी में फंस गए। जनाब की हाल ही में शादी हुई थी। पत्नी को साइट पर काम बताकर रात में एसडीओ घर से निकले तो पत्नी को शक हो गया। नई-नवेली पत्नी को शक हुआ था वो भी पीछे-पीछे सहारनपुर (Saharanpur) ही पहुंच गई। पत्नी ने दोनों को एक घर में पकड़ लिया। इसके बाद रातभर हाइवोल्टेज ड्रामा चला।
जब दोनों को पत्नी ने घर में एक साथ देखा तो पत्नी का गुस्सा सातवे आसमान पर पहुंच गया। गुस्साई पत्नी ने वीडियो बना ली। यही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल हो रही वीडियो में देखने से पता चलता है कि घर में ही बर्थ-डे पार्टी चल रही थी। ऐसा लगता है कि एसडीओ अपनी कथित गर्लफ्रेंड का जन्मदिन मनाने के लिए मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) से सहारनपुर (Saharanpur) पहुंचे थे। वायरल वीडियो में पत्नी एसडीओ को धमका रही हैं और एसडीओ भीगी बिल्ली से बने हुए खड़े हैं, मामला बढ़ा तो पहुंच गई पुलिस।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
हंगामा बढ़ा तो पड़ोसियों को खबर हो गई। बाद में पुलिस भी आ गई। मामला पुलिस थाने जा पहुंचा। कोतवाली सदर बाजार में भी देर रात तक इस घटना को लेकर हाइवोल्टेज ड्रामा चला। बाद में जब कोई तहरीर नहीं आई तो पुलिस को इस मामले में एसडीओ के खिलाफ सामान्य चालानी रिपोर्ट तैयार करनी पड़ी।
एक जिम्मेदार मीडिया संस्थान होने के नाते हमने आरोपी एसडीओ और लड़की की पहचान को सार्वजनिक नहीं किया है। बस इतना बता रहे हैं कि ये एसडीओ पहले सहारनपुर (Saharanpur) में ही तैनात थे। बाद में इनका ट्रांसफर मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) हो गया था। करीब छह महीने पहले ही एसडीओ की शादी हुई थी। बताया जाता है कि शादी के बाद भी अक्सर एसडीओ का सहारनपुर (Saharanpur) का आना-जाना लगा रहता था।







