उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के राज्यपाल रह चुके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीज कुरैशी ने कांग्रेस के हिन्दुत्व की तरफ बढ़ते कदमों पर नाराजगी जताई है
भोपाल । उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के राज्यपाल रह चुके कांग्रेस (Congress ) के वरिष्ठ नेता अजीज कुरैशी(Aziz Qureshi) एक बार फिर बयानबाजी को लेकर चर्चा में हैं। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस सॉफ्ट हिन्दुत्व (soft Hindutva) की ओर बढ़ते कदम पर नाराजगी जताई है कांग्रेस लीडर कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री की कथा का आयोजन हो चुका है।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में भगवान की मूर्तियों की स्थापना पर , कमलनाथ और कांग्रेस के इस हिन्दुत्व की ओर बढ़ते कदमों से कांग्रेस के ही नेता अपनी ही पार्टी पर सवाल उठा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के राज्यपाल रह चुके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजीज कुरैशी ने कांग्रेस के हिन्दुत्व की तरफ बढ़ते कदमों पर नाराजगी जताई है। विदिशा के लटेरी में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिन पर रविवार को अल्पसंख्यक सम्मेलन आयोजित किया गया था। इस सम्मेलन में पूर्व राज्यपाल अजीज़ कुरैशी समेत प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री दीपचन्द यादव के साथ कई मुस्लिम प्रतिनिधि शामिल हुए थे।
मध्यप्रदेश में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में भगवान की मूर्तियों की स्थापना पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने अपनी ही पार्टी कांग्रेस पर जमकर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि आज नेहरू के वारिस कांग्रेस के लोग धार्मिक यात्राएं निकालते हैं, जय बोलते हैं, गर्व से कहो मैं हिन्दू हूं, पीसीसी के दफ्तर में मूर्तियां स्थापित हैं, ये डूब मरने की बात है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि मुझे किसी से डर नहीं है, निकालना होगा तो पार्टी से निकाल देना।
दरअसल, कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी विदिशा जिले की लटेरी विधानसभा क्षेत्र में अल्पसंख्यक सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, जहां उन्होंने कहा कि मुसलमान किसी का गुलाम नहीं है। देशभर में 22 करोड़ मुसलमान हैं। एक-दो करोड़ मर भी जाएं तो गम नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि हम एक हद तक बर्दाश्त करेंगे, लेकिन जब पानी हद से गुजर जाएगा तो मुसलमानों ने हाथों में चूड़ियां नहीं पहन रखी है। 22 करोड़ में से एक- दो करोड़ मर भी जाएं तो कोई हर्ज नहीं है।
इस दौरान कुरैशी ने कहा कि कांग्रेस के कुछ लोग आज हिन्दुत्व की, धार्मिक यात्राओं, की जय गंगा मैया की, जय नर्मदा मैया की बात करते हैं। यह बड़े शर्म की बात है डूब मरने की बात है।
वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कहा कि मुसलमान आपका गुलाम नहीं है। देश की सारी पार्टियां, जिसमें कांग्रेस भी शामिल है, मैं उनसे अच्छी तरह कहना चाहता हूं, समझ लेना, मुसलमान आपका गुलाम नहीं है, जो आप हुक्म दें और आपके हुक्म की तामील की जाए। मुसलमान क्यों वोट दें आपको, नौकरी आप देते नहीं, पुलिस, सेना, नेवी में आप लेते नहीं, फिर आपको मुसलमान क्यों वोट दें।