आमिर खान के आशियाने पर ‘प्राइवेट शो’ में हंगामा है क्‍यों बरपा

मुंबई,(Asif Khan)। कपिल शर्मा ने आमिर खान के आशियाने पर प्राइवेट शो किया।

बॉलीवुड एक्टर आम‍िर खान, कपिल शर्मा के शो में अभी तक नहीं गये हैं लेकिन हाल ही में आमिर खान के आशियाने पर कपिल शर्मा अपनी पूरी टीम के ही साथ नज़र आए।

बॉलीवुड एक्टर आम‍िर खान के घर हुई इस पार्टी में उनकी ‘राजा ह‍िंदुस्‍तानी’ की को-एक्‍टर अर्चना पूरण सिंह भी मौजूद थीं। अर्चना पूरण सिंह ने इस इस पार्टी का एक इनसाइड वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर शेयर क‍िया है,ज‍िसमें कपिल शर्मा ‘हंगामा है क्‍यों बरपा, थोड़ी सी जो पी ली है…’ गाते हुए नज़र आ रहे हैं। इस वीड‍ियो में कपिल के दोस्‍त और उनके शो के म्‍यूजीशन द‍िनेश, कपिल की पत्‍नी ग‍िनी चतरथ, कॉमेड‍ियन कीकू शारदा, एक्‍ट्रेस कव‍िता कौश‍िक, सोनम बाजवा, आमिर खान, ग‍िप्‍पी ग्रेवाल जैसे कई स‍ितारे नजर आ रहे हैं।

वीड‍ियो को शेयर करते हुए अर्चना पूरण सिंह ने ल‍िखा है, ‘राजा ह‍िंदुस्‍तानी के सालों बाद आमिर से मुलाकात हुई है। गर्मजोशी से गले लगना और सालों पुराने कई क‍िस्‍से.. और आम‍िर के घर हुए इस शानदार शाम के लिए तहे द‍िल से शुक्रिया तो बनता है. तुम अब और भी मजेदार हो गए हो.. ढेर सारा ज्ञान और शरारतें. उस रात की बातों और मजेदार स्‍टोरीज सुनने में खूब मजा आया. शुक्रिया कपिल शर्मा सब का पसंदीदा गाना ‘हंगामा है क्‍यों बरपा..’ गाने के ल‍िए. हालांकि तुम्‍हारे हाथ में जो है वह स‍िर्फ नीबू पानी है।

Bollywood

aamirkhan

kapilsharmashow

kapilsharma

shahtimes

shahtimesnews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here