सतपुड़ा भवन में 12 जून की शाम को लग गई थी आग
भोपाल । मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने राजधानी भोपाल स्थित सतपुड़ा भवन (Satpura Bhawan) में आग लगने को लेकर राज्य सरकार को घेरते हुए आज कहा कि विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में भारतीय जनता पार्टी (BJP)के हारने की संभावनाओं पर ही क्यों शासकीय भवनों में आग लगती है।
दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने अपने ट्वीट में कहा कि सतपुड़ा भवन व अन्य शासकीय भवन (Government uilding) में विधानसभा चुनाव में भाजपा के हारने की संभावना पर ही क्यों आग लगती है? ग़ज़ब का संयोग है। जैसा कि भाजपा सरकार का स्लोगन है “मध्यप्रदेश अजब है,
ग़ज़ब है”। वाक़ई ग़ज़ब है। भ्रष्टाचार करने में और उसे छुपाने में भाजपा का कोई मुक़ाबला नहीं कर सकता।
कांग्रेस ने कहा भाजपा नहीं देशहित है महत्वपूर्ण
इसके साथ ही उन्होंने राज्य शासन से इस मामले को लेकर सवाल भी किए। उन्होंने पूछा कि क्या मध्यप्रदेश में फायर सेफ्टी एक्ट लागू है? यदि हाँ तो क्या बहुमंजिला इमारतों का फायर ऑडिट हो रहा है? पिछली बार सतपुड़ा भवन में आग लगने की जाँच रिपोर्ट में कौन दोषी पाया गया। क्या दोषियों पर कोई कार्यवाही हुई।
सतपुड़ा भवन में 12 जून की शाम को आग लग गई थी। इमारत की तीसरी मंजिल पर लगी आग धीरे-धीरे छठवीं मंजिल तक पहुंच गई। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद अगले दिन तड़के तक आग पर काबू पाया जा सका था। इसे लेकर कांग्रेस लगातार सवाल उठा रही है। मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने एक जांच समिति का उसी दिन गठन कर दिया था, जिसे तीन दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपनी है।
एक अन्य ट्वीट (Tweet) में उन्होंने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की परीक्षा में एक सवाल पर उठे विवाद को लेकर कहा कि जब भाजपा अनपढ़ सदस्यों को लोक सेवा आयोग में सदस्य बनाएगी और अनपढ़ लोगों की बनायी उत्तर कुंजी से प्रश्न पत्र बना कर उसमें ग़लत उत्तर से नंबर देगी, तो यही होगा।