पिछले कई महीनो से पाकिस्तान आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। पाकिस्तान में महंगाई इस कदर बढ़ गई है कि लोगों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में पाकिस्तान को चीन, सऊदी अरब और आईएमएफ के सामने बार-बार झोली फैलानी पड़ रही है। इसके साथ ही पाकिस्तान की राजनीतिक अस्थिरता समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है।
शाह टाइम्स। दरअसल जिन्ना के देश में महंगाई इस कदर बढ़ गई है, कि लोगों को दो वक्त का भोजन भी नसीब नही हो रहा है। दूसरी तरफ पाकिस्तान ने गधों के मामले रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी की है। इसके अलावा पाकिस्तान अब अपनी संसद में 12 लाख की लागत से बिल्ली तैनात करने की योजना बना रहा है। यहां समझते हैं कि आखिर क्या वजह है कि पाकिस्तान बिल्लियों पर 12 लाख खर्च करने को तैयार है।
पाकिस्तानी मीडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि एक असामान्य कदम उठाते हुए पाकिस्तान की सरकार संसद में बिल्लियां तैनात करेगी। क्योंकि संसद के अंदर चूहों की संख्या बढ़ गई है और वे काफी नुकसान कर रहे हैं। इन चूहों से निपटने के लिए संसद में बिल्लियों को तैनात किया जाएगा, इसके लिए 12 लाख का बजट निर्धारित किया गया है।
बता दें कि संसद में बिल्लियों को तैनात करने का फैसला पाकिस्तान की कैपिटल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने लिया है। इसके साथ ही खास किस्म की चूहादानी लगाने का फैसला किया गया है, जिसे संवेदनशील इलाकों में चूहों को एंट्री को रोका जा सके।
दरअसल पाकिस्तान गधों की संख्या के मामले में भी जाना जाता है। मौजूदा समय में पाकिस्तान गधा पालने के मामले में तीसरे नंबर पर है, जबकि उसका दोस्त चीन पहले स्थान पर है। पाकिस्तान में 2023-24 के इकोनॉमिक सर्वे में बताया गया है कि देश के अंदर 59 लाख गधे हैं। इसके पहले के सालों में पाकिस्तान के अंदर इतनी अधिक संख्या में गधे नहीं थे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीन पाकिस्तान से गंधों का आयात करता है। पाकिस्तान हर साल चीन को औसतन 5 लाख गधे निर्यात कर देता है। इसके बावजूद पाकिस्तान के अंदर गंधों की भरमार है। रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन से लगातार आ रही भारी डिमांड की वजह से पाकिस्तान में गधों की संख्या बढ़ रही है।