आखिर क्यों सलमान खान को पसंद आया फिल्म ‘रुसलान’ का टीजर

मुंबई,(Shah Times) । बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को अपने बहनोई आयुष शर्मा की आने वाली फिल्म ‘रूसलान’ का टीजर बेहद पसंद आया है।

आयुष शर्मा ने वर्ष 2018 में प्रदर्शित फिल्म लवयात्री से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वह वर्ष 2021 में प्रदर्शित सलमान खान निर्मित फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रुथ में नजर आए थे। आयुष अब एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘रुसलान’ में नजर आयेंगे।

फिल्म ‘रुसलान’ का टीजर रिलीज हो गया है।सलमान खान ने ‘रूसलान’ का टीजर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। साथ ही आयुष शर्मा समेत बाकी टीम को बधाई दी है।सलमान खान के पोस्ट के बाद आयुष शर्मा ने इस पर रिएक्ट किया है। उन्होंने कमेंट में कहा, आपका बहुत-बहुत शुक्रिया भाई। निर्देशक करण एल बुटानी ने भी सलमान को धन्यवाद दिया। करण ने कमेंट लिखा, आपके सपोर्ट और प्यार के लिए धन्यवाद सर।

करण बुटानी के निर्देशन में बनी ‘रुसलान’ 26 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। श्री सत्य साईं आर्ट्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में सुश्री मिश्रा और जगपति बाबू की भी अहम भूमिका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here