Wed. Feb 19th, 2025

सचिन तेंदुलकर ने रोहित शर्मा को क्यों तोहफा पेश किया ? 

Shah Times

आईपीएल के आठवें मुकाबले में मुंबई इंडिया की ओर से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने मैदान में उतरे ही रोहित शर्मा मुंबई के लिए 200वां मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गये है

हैदराबाद ,( Shah Times) । दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस के लिए 200वें मैच खेल रहे रोहित शर्मा को 200 नंबर लिखी जर्सी तोहफ़े में दी है।

आज यहां आईपीएल के आठवें मुकाबले में मुंबई इंडिया की ओर से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने मैदान में उतरे ही रोहित शर्मा मुंबई के लिए 200वां मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गये है।

 मैच से पहले सचिन तेंदुलकर ने रोहित को 200 नवंबर की जर्सी भेंट करते हुए उनके शानदार करियर के लिए बधाई दी।रोहित शर्मा ने आईपीएल में कुल 245 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने कुल छह हजार से भी ज्यादा रन बनाए हैं।

महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर ने मैच से पहले रोहित शर्मा को 200वें मैच पर एक जर्सी का तोहफा पेश किया सचिन तेंदुलकर ने टीम हडल में बेहद जोशील अंदाज में रोहित शर्मा को प्रोत्‍साहित किया और उन्‍हें जर्सी भेंट की। मास्‍टर ब्‍लास्‍टर ने रोहित शर्मा को शानदार करियर के लिए शुभकामनाएं दी। इसके बाद रोहित शर्मा ने जर्सी लेकर दिल जीत लेने वाला रिएक्‍शन दिया।

रोहित शर्मा ने मुस्‍कुराते हुए तेंदुलकर से जर्सी ली और इस मौके को विशेष बनाने के लिए पूरी टीम को धन्‍यवाद दिया। रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर ने इसके बाद जर्सी के साथ फोटो खिंचवाई। सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा के साथ मुंबई इंडियंस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!