मायावती ने पूर्व उप-प्रधानमंत्री देवी लाल की 111वीं जयंती के अवसर पर इंडियन नेशनल लोक दल आयोजित ‘सम्मान दिवस रैली’ को किया सम्बोधित।
उचाना, (Shah Times) । बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस दोनों दलित विरोधी हैं और दोनों दलों को हरियाणा की सत्ता से दूर रखने की जरूरत है।
पूर्व उप-प्रधानमंत्री देवी लाल की 111वीं जयंती के अवसर पर इंडियन नेशनल लोक दल ने ‘सम्मान दिवस रैली’ का किया आयोजन
मायावती यहां पूर्व उप-प्रधानमंत्री देवी लाल की 111वीं जयंती के अवसर पर इंडियन नेशनल लोक दल आयोजित ‘सम्मान दिवस रैली’ में बोल रही थीं। बसपा और इनेलो हरियाणा विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ रहे हैं।
कोर्ट की आरक्षण संबंधी सिफारिशों के बाद अब यह राज्य सरकारों के अधीन है कि वह आरक्षण के संदर्भ में फैसला लें
मायावती ने कहा कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की आरक्षण संबंधी सिफारिशों के बाद अब यह राज्य सरकारों के अधीन है कि वह आरक्षण के संदर्भ में फैसला लें। यह आरक्षण को खत्म करने की प्रक्रिया है। ऐसे में अगर हरियाणा में इनेलो-बसपा गठबंधन की सरकार बनती है तो आरक्षण बचाया जा सकता है।
हरियाणा में गठबंधन सरकार बनी तो दो उप-मुख्यमंत्री बनाये जायेंगे जिनमें से एक दलित समाज से होगा और एक अन्य पिछड़ा वर्ग से
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि हरियाणा में गठबंधन सरकार बनी तो दो उप-मुख्यमंत्री बनाये जायेंगे जिनमें से एक दलित समाज से होगा और एक अन्य पिछड़ा वर्ग से।रैली को इनेलो प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला और महासचिव अभय सिंह चौटाला ने भी संबोधित किया।