क्यों यामी गौतम की फिल्म “Article 370″ पर गल्फ देशों ने लगाया बैन ? 

मुंबई,( Shah Times) । यामी गौतम की इस फिल्म को गल्फ देशों ने बैन कर दिया गया है।  एक तरफ आर्टिकल 370 की धूम मची हुई है ∣ हर कोई इस फिल्म को देख जम्मू के दर्द को समझ रहा है ∣ दूसरी तरफ इस फिल्म को गल्फ देशों ने बैन लगा दिया है ∣ जो भारत के लिए ये एक चौकाने  वाली खबर है। 

34.71 करोड़ के 3 दिन के कलेक्शन के साथ, ‘आर्टिकल 370’ ने हाल ही में रिलीज हुई कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, यूके, यूएसए और कनाडा जैसे विदेशी केंद्रों में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है, जो फिल्म में गहरी रुचि का संकेत देती है।

बता दे कि गल्फ देशों में हिन्दी फ़िल्मों को लेकर एक अलग ही उत्साह है ∣ जहां पर भारत के भारतीय एक्टर्स के काफी अच्छे खासे फ्रेंड है ∣

बता दे कि पीएम मोदी ने आर्टिकल 370 मूवी का ज़िक्र  किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि मैंने सुना है कि आर्टिकल 370 पर कोई फिल्म आ रही है ∣ लेकिन लोगो को इससे कश्मीर के बारे में अच्छी खासी जानकारी मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here