National Desk
आज कर्नाटक (Karnataka ) के लिए हिस्टोरिक डे (historic day ) है , सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है कुछ ही देर में कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 (Karnataka Assembly Election Results ) 2023 के रुझान और नतीजे थोड़ी देर में आना शुरू हो जाएंगे
चुनाव आयोग के मुताबिक, कर्नाटक में 73.19% मतदान हुआ है। यह 1957 के बाद राज्य के चुनावी इतिहास में सबसे ज्यादा है।10 मई को सूबे की 224 विधानसभा सीटों पर 72.82 फीसदी लोगों ने वोट डाले थे। इस बार चुनाव में कुल 2,615 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई है। 224 सीटों के लिए 2,615 उम्मीदवारों के लिए 5.13 करोड़ मतदाताओं ने वोट डाले।
कुछ ही देर में कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 (Karnataka Assembly Election Results ) 2023 के रुझान और नतीजे थोड़ी देर में आना शुरू हो जाएंगे। इससे पहले बीजेपी ने सरकार बनाने को लेकर बड़ा दावा किया है। कर्नाटक के राजस्व मंत्री आर अशोक दावा किया है कि अगर बीजेपी विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल नहीं करती है तो उनकी पार्टी के पास “प्लान बी” है. आज राज्य में मतगणना होनी है. इसके बाद साफ हो जाएगा कि कौन सी पार्टी सत्ता पर काबिज होगी.
एग्जिट पोल में की बात करें तो, बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिशंकु जनादेश के साथ कड़ी टक्कर की भी संभावना जताई जा रही है. वहीं, आर अशोक ने कहा कि उनका प्लान बी अलग है. पार्टी जल्दबाजी में नहीं है. वह रिजल्ट देखने के बाद ही कुछ फैसला लेंगे. हालांकि, उन्होंने इस प्लान के बारे में ज्यादा नहीं बताया और कहा कि राजनीति और युद्ध में कोई भी अपनी सभी रणनीतियों को खुले में नहीं बताता है. उन्होंने कहा इस बार “ट्रॉफी हमारी है”.।
कर्नाटक राज्य में 38 साल से सत्ता रिपीट नहीं हुई है आखिरी बार 1985 में रामकृष्ण हेगड़े के नेतृत्व वाली जनता पार्टी ने सत्ता में रहते हुए चुनाव जीता था। वहीं, पिछले पांच चुनाव (1999, 2004, 2008, 2013 और 2018) में से सिर्फ दो बार (1999, 2013) सिंगल पार्टी को बहुमत मिला। भाजपा 2004, 2008, 2018 में सबसे बड़ी पार्टी बनी उसने बाहरी सपोर्ट से सरकार बनाई है।
शाहरुख खान से 25 करोड़ की डिमांड से सुर्खियों में आए समीर वानखेड़े पर करप्शन केस दर्ज
Who is the king of Karnataka? BJP or Congress
National,Karnakata,Election,BJP, Congress,Karnataka Assembly Election Results 2023, Shah Times शाह टाइम्स