जंग में कौन है ताकतवर इजराइल या लेबनान, जानें दोनों मुल्कों की मिलिट्री पावर 

इजरायल की मौजूदा आबादी 90 लाख के करीब है वहीं लेबनान की सिर्फ  53 लाख है. आबादी के मामले में दुनिया में इजरायल 92 नंबर पर है. वही लेबनान 114 वें नंबर पर है।

New Delhi1, (Shah Times) । इजराइल पिछले 1 साल से हमास के खिलाफ जंग लड़ रहा है और अब  इजराइल को लेबनान प्रो ग्रुप  हिजबुल्लाह का भी सामना करना पड़ रहा है। हिजबुल्लाह आईडीएफ यानी इजराइली फौज पर हमले करते रहे हैं। हालांकि, इस दौरान इजराइल ने लेबनान पर हवाई हमले किए हैं। इसमें अब तक 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

इजरायल की मौजूदा आबादी 90 लाख के करीब है वहीं लेबनान की सिर्फ  53 लाख है. आबादी के मामले में दुनिया में इजरायल 92 नंबर पर है. वही लेबनान 114 वें नंबर पर है।

इजराइल या लेबनान दोनों मुल्कों की मिलिट्री पावर

इजरायल कुल मैनपावर 37 लाख है. लेकिन लेबनान के पास महज 20 लाख ही है. इसके अलावा इजरायल में 31 लाख ऐसे हैं, जो फ़ौज में भर्ती होने लायक है. लेकिन लेबनान में सिर्फ 17 लाख ही है।

ग्लोबल पावर की रिपोर्ट के मुताबिक

ग्लोबल पावर की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल के पास कुल 612 एयरक्राफ्ट है. वहीं लेबनान के पास 81 है,इजरायल के पास 241 फाइटर एयरक्राफ्ट है. लेकिन लेबनान के पास 1 भी नहीं है.इजरायल के पास 146 हेलीकॉप्टर है. वहीं लेबनान के पास 69 मौजूद है।

ग्लोबल पावर की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल के पास 43 हजार से ज्यादा आर्म व्हीकल है. लेकिन लेबनान के पास सिर्फ 4500 है.इजरायल के पास 5 सबमरीन है तो लेबनान के पास एक भी मौजूद नहीं है।

  1. ↩︎

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here