- पवित्र सेन्गोल को लौटाई उसकी गरिमा, 75 रु का सिक्का भी जारी
- सपनों को साकार करने का साधन बनेगी नई संसद
Written by Nasir Rana
पीएम मोदी ने कहा कि यह नया भवन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के सपने को साकार करने का साधन बनेगा, यह नया भवन आत्मनिर्भर भारत के सूर्योदय का साक्षी बनेगा यह नया भवन विकसित भारत के संकल्पों की सिद्धि होते हुए देखेगा| नए रास्तों पर चलकर ही नए प्रतिमान गढ़े जाते हैं. आज नया भारत नए लक्ष्य तय कर रहा है. नया जोश है, नई उमंग है, दिशा नई है, दृष्टि नई है!
पवित्र सेन्गोल को लौटाई उसकी गरिमा
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नई संसद की लोकसभा में पवित्र सेन्गोल स्थापित हो चुका है. पवित्र सेन्गोल को उसकी गरिमा मिल गई है, सेंगोल को प्राचीन कल से ही सत्ता हस्तान्तरण का प्रतीक मान जाता रहा है
नई संसद में PM मोदी का पहला संबोधन
New parliament house में PM मोदी पहला संबोधन कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन इतिहास में अमर रहेगा हर देश की विकास यात्रा में कुछ पल ऐसे आते हैं जो अमर हो जाते हैं 28 मई एक ऐसा दिन है!
75 रु का सिक्का जारी
पीम मोदी ने नई संसद के उद्घाटन के बाद 75 रुपये का सिक्का जारी किया. इस मौके पर उन्होंने स्पेशल स्टैंप टिकट भी जारी किया.