हमास ने किया संघर्ष विराम का ऐलान तो नेतन्याहू ने दे डाला बड़ा बयान, किया पीछे हटने से इंकार

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हमास की और संघर्ष विराम की घोषणा के बाद भी पीछे हटने को तैयार नहीं है।

तेल अवीव (Shah Times): इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हमास की और संघर्ष विराम की घोषणा के बाद भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। जैसा की आप जानते हैं कि हमास और इसरायल के मध्य जंग पिछले दो साल से जारी है। ऐसे में इस जंग का विस्तार पूरे मिडल ईस्ट तक फैल गया है। अब यह युद्ध इसरायल तक ही सीमित नहीं है।

नेत्यन्याहू ने दिया यह बयान

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने हमास पर ‘अंतिम क्षण में रियायतें लेने’ के प्रयास में समझौते के कुछ हिस्सों से पीछे हटने का आरोप लगाया। बता दें कि, इस्राइली मंत्रिमंडल गुरुवार को समझौते की पुष्टि करने वाला था।

पहले भी पीएम कर चुके हैं मना

इससे पहले नेतन्याहू ने बुधवार की देर रात कहा कि हमास के साथ संघर्ष विराम समझौता अभी पूरा नहीं हुआ है और इसे अंतिम रूप देने पर काम किया जा रहा है। बता दें कि, नेतन्याहू के इस बयान से कुछ घंटे पहले ही अमेरिका और कतर ने संघर्ष विराम समझौते की घोषणा की थी।

फलस्तीनियों ने मनाया था जश्न

इस समझौते की घोषणा के बाद बड़ी संख्या में फलस्तीनी सड़कों पर उतरे और उन्होंने खुशी मनाई। मध्य गाजा के दीर अल बलाह में महमूद वादी ने कहा कि इस समय हम जो महसूस कर रहे हैं, कोई नहीं कर सकता। इसे बयां नहीं किया जा सकता।

भारत ने समझौते की घोषणा का किया स्वागत

वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस पर कहा कि हम बंधकों की रिहाई और गाजा में युद्ध विराम के लिए समझौते की घोषणा का स्वागत करते हैं। हमें उम्मीद है कि इससे गाजा के लोगों को मानवीय सहायता की सुरक्षित और निरंतर आपूर्ति होगी। हमने लगातार सभी बंधकों की रिहाई, युद्ध विराम, बातचीत और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का आह्वान किया है।