ED द्वारा समन भेजे जाने पर जैकलिन के बजाय वकील पहुंचें हेडक्वार्टर

0
16

जैकलिन फर्नांडीज के वकील प्रशांत पाटिल ED के हेडक्वार्टर पहुंचें हैं। वकील ने आगे कहा कि आज दोपहर ढ़ाई बजे तक ED की तरफ से मेल आएगा।

~Tanu

नई दिल्ली, (शाह टाइम्स)। ED ने महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को एक बार फिर समन भेजा था। जिस दौरान अब जैकलिन फर्नांडीज के वकील प्रशांत पाटिल ED के हेडक्वार्टर पहुंचें हैं। जिसमें जैकलिन के वकील प्रशांत पाटिल का कहना है कि सुकेश चंद्रशेखर मामले में ED चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।

ED की तरफ से मेल आने पर ही पेश होने की तारीख़ तय होगी

वहीं वकील ने आगे कहा कि आज दोपहर ढ़ाई बजे तक ED की तरफ से मेल आएगा, जिसमें वो जैकलिन को पेश होने का दिन और समय तय करेगें।

जैकलीन फर्नांडिस और सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले को लेकर ED ने जैकलीन को दिया न्यौता
https://shahtimesnews.com/ed-invites-jacqueline-regarding-the-case-related-to-jacqueline-fernandes-and-sukesh-chandrashekhar/: ED द्वारा समन भेजे जाने पर जैकलिन के बजाय वकील पहुंचें हेडक्वार्टर

आगर ED कहेगी, तो आज ही पेश हो जाएगी जैकलिन

जैकलिन फर्नांडीज के वकील प्रशांत पाटिल ने आगे कहा कि हमने ED के अधिकारियों से मुलाकात की हैं और पूछा हैं कि कोई डॉक्यूमेंट्स अगर आपको चाहिए तो हम दे देते है। लेकिन ED के अधिकारियों ने जैकलीन के फिजिकली पेश होने के लिए कहा है। साथ ही वकील ने आगे बताया कि हमें आज दोपहर ढ़ाई बजे तक ED की तरफ से मेल आएगा, जिसमे वो जैकलिन को पेश होने का दिन और वक्त बताएंगे। उन्होंने बताया कि अगर ED आज ही पेश होने के लिए कहेंगी,तो जैकलिन आज ही ED हेडक्वार्टर में पेश होंगी।

जैकलीन फर्नांडिस और सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले को लेकर ED ने जैकलीन को दिया न्यौता
https://shahtimesnews.com/ed-invites-jacqueline-regarding-the-case-related-to-jacqueline-fernandes-and-sukesh-chandrashekhar/: ED द्वारा समन भेजे जाने पर जैकलिन के बजाय वकील पहुंचें हेडक्वार्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here