
मुंबई । बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal) ने बताया कि उनकी आने वाली फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ (welcome to the jungle) की शूटिंग दिसंबर में शुरू होगी।
परेश रावल ने बताया ‘वेलकम टू द जंगल’ (welcome to the jungle) के लिए नैरेशन हो चुकी है। इसमें कलाकारों की बहुत बड़ी फौज है। मैं अपनी जिंदगी में पहली बार इतनी बड़ी फिल्म करने जा रहा हूं जिसमें 25 से ज्यादा बड़े-बड़े कलाकार हैं। यह बहुत ही महंगी फिल्म भी है। इसकी शूटिंग सऊदी अरब में होने वाली है। दिसंबर में वेलकम टू द जंगल की शूटिंग शुरू होगी।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
परेश रावल (Paresh Rawal) जल्द ही उमेश शुक्ला निर्देशित फिल्म ‘आंख मिचोली’ (Aankh Micholi) में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur), शरमन जोशी (Sharman Joshi) और अभिमन्यु दसानी (Abhimanyu Dassani) भी हैं। यह फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। परेश रावल ने बताया कि ‘आंख मिचोली’ (Aankh Micholi) की कहानी और किरदार दोनों ही यूनीक हैं। इसमें थ्रिलर सिचुएशन भी बनी रहती है कि आगे क्या होगा?







