ग्राम प्रधानों ने मांगी जिला योजना समिति में सदस्यता

Report by: Nadeem Siddiqui

कलेक्ट्रेट पर भरी हुंकार मुख्यमंत्री के नाम भेजा ज्ञापन

मुजफ्फरनगर। मांगों के समर्थन में एकजुट हुए ग्राम प्रधानों ने कलेक्ट्रेट पर हुंकार भरते हुए पंचायत दिवस (panchayat day) मनाने की मांग की। मुख्यमंत्री के नाम भेजे ज्ञापन में प्रधानों को भी जिला पंचायत और नगर यह निकायों सदस्यों की तर्ज पर जिला योजना (District planning) में सदस्यता दिलाने की मांग उठाई। सोमवार को अखिल भारतीय प्रधान संगठन (All India Pradhan Sangathan) के बैनर पर जिले भर के ग्राम प्रधानों ने धरना प्रदर्शन करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों को विकास के लिए मिलने वाले धन में वेतन और अन्य योजनाओं के लिए कटौती होने पर ग्रामीण विकास प्रभावित हो रहा है।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

उन्होंने कहा कि किसान दिवस की भांति प्रत्येक माह पंचायत दिवस आयोजित कराई जाए तो अधिकतर समस्याओं का समाधान अपने आप हो जाएगा। मुख्यमंत्री के नाम भेजे गए ज्ञापन में यह भी मांग रखी कि पंचायतों से जुड़े राजेश्वर कमी और कर्मचारियों पर कार्रवाई और उपस्थित एवं कार्य प्रमाणन की संस्कृति का अधिकार प्रधानों को दिया जाए।

धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र बालियान, मंडल अध्यक्ष अशोक राठी, कुलदीप, मोहम्मद तौसीफ, चमन सिंह, सुमित कुमार, सुभाष, अरुण कुमार, मनोज कुमार, शहजाद, दिनेश शर्मा, विजय मोतला ने कहां कि प्रधानों को सुरक्षा के लिए प्राथमिकता के आधार पर शस्त्र लाइसेंस दिए जाएं और प्रधानों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने से पूर्व निदेशक पंचायती राज से अनुमति की बंदिश लागू करने के साथ बिना शपथ पत्र किसी प्रधान की जांच न कराने जिला योजना समिति में प्रधानों को प्रतिनिधित्व देने ग्राम पंचायतों को निराश्रित पशुओं के लिए मिल रही राशि को 30 से बढ़ाकर 300 प्रति पशु करने की मांग भी की गई।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here