रिपोर्ट-चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी। गत सायं गुजरात (Gujrat)के तीर्थ यात्रियों(pilgrims) की बस संख्या UK07PA-8585 गंगोत्री (Gangotri) से वापस आते समय गंगनानी (Gangnani)के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। हादसे में 28 लोग घायल हो गये जबकि सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी थी। पुलिस(Police) ने प्रारंभिक जांच में चालक की लापरवाही एवं तेजगति से वाहन चलाक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया।
गौरतलब है कि पुलिस (Police)अधीक्षक उत्तरकाशी (Uttarkashi)अर्पण यदुवंशी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू की कमान संभाली गयी। पुलिस(Police), प्रशासन, एसडीआरएफ(SDRF), एनडीआरएफ(NDRF), वन विभाग(Forest department), बीआरओ व कुछ स्थानीय लोगों द्वारा त्वरित रेस्क्यू कार्यवाही कर गोल्डन आवर्स के अन्दर घायलों को अस्पताल पहुंचाकर जान बचाई गयी, पुलिस(Police) द्वारा रात में ही मृतकों के पंचायतनामा की कार्यवाही कर शवों को आज प्रातः में जौलीग्रांट(jollygrant) भेज दिया गया है। उक्त मामले में मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश भी दिए गये है, पीडितों के बयान के आधार पर चालक की गति तेज थी, जिससे वह वाहन को कंट्रोल नहीं कर पाया, वाहन दुर्घटनाग्रस्त(crashed) हो गया था।
Shah Times Dehradun 21 August 23 E-PAPER
एस0पी0 उत्तरकाशी(Uttarkashi) पुलिस (police)कार्यालय में पत्रकार वार्ता मे बताया गया कि प्रथम दृष्टतया मामले में चालक तेजी व लापरवाही से वाहन चला रहा था। चालक मुकेश कुमार पुत्र फूलसिंह निवासी टिपरपुर सभावाला देहरादून(Dehradun) के खिलाफ कोतवाली मनेरी में धारा 279,337, 338 व 304 (A) भादवि के अंतर्गत नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा उक्त रेस्क्यू कार्य के लिए पुलिस प्रशासन की टीम के साथ-साथ स्थानीय लोगों के सहयोग की सराहना की गयी। उन्होंने कहा है कि स्थानीय लोगों ने एवं होटल एसोसिएशन ,रेड क्रॉस, पूर्व सैनिक कल्याण और स्वयंसेवकों ने रेस्क्यू कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है।
शाह टाइम्स की ताज़ा खबरों और ई – पेपर के लिए लॉगिन करें