
उत्तरकाशी सुरंग हादसा
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी सुरंग (Uttarkashi tunnel ) हादसे में एक से 40 मजदूरों को निकालने के लिए लगातार छह दिनों से बचाव अभियान जारी है। और आज रात तक राहत मिलने की उम्मीद है। पिछले 6 दिनों से सिलक्याला सुरंग में फंसे 40 मजदूरों को निकालने के लिए बनाई जा रही निकासी बचाव सुरंग 21 मीटर बन पाई है।
काबिले जिक्र है कि निकासी बचाव सुरंग बनाने के काम में बोल्डर या मेटल आने की वजह से कुछ रुकावट आई थी, जिसे बाद में ड्रिल करके दूर कर ली गई। मजदूरों को निकालने के लिए भूस्खलन क्षेत्र में मलबे के बीच कुल 60 मीटर लंबी निकासी बचाव सुरंग बनेगी। अभी 30 से 35 घंटे और 110 घंटे से भी ज्यादा वक्त से सुरंग के भीतर फंसे 40 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए अभी 30 से 35 घंटे का वक्त और लग सकता है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
उत्तरकाशी (Uttarkashi) के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल (Devendra Patwal) ने बताया कि मलबे में ड्रिल करने और छह मीटर लंबे पाइप को धकेलने में करीब डेढ़ घंटे लग रहा है। इसके बाद एक पाइप को दूसरे पाइप से जोड़ने में करीब दो घंटा लग रहा है। मशीन को बीच-बीच में आराम भी दिया जा रहा है। जब निकासी बचाव सुरंग की लंबाई बढ़ने लगेगी तो काम की रफ्तार तेज होने की उम्मीद है। राहत व बचाव टीम के एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सुरंग में फंसे मजदूरों तक पहुंचने के लिए करीब 60 मीटर लंबी निकासी सुरंग बनाने में जुमे की रात तक का वक्त लग सकता है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
उत्तरकाशी के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट अभिषेक रूहेला (Abhishek Ruhela) ने बताया कि सुरंग में फंसे मजदूरों के लिए ऑक्सीजन और खाने की लगातार सप्लाई की जा रही है। उनके मुताबिक सुरंग में बिजली और पानी का मुनासिब इंतजाम है। मजदूरों को जरूरत के मुताबिक दवा भी भेजी जा रही हैं। फिलहाल सभी मजदूर महफूज़ हैं।