
Bilari Shah Times
बिलारी। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का एक शिष्टमंडल पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार से मिला। उन्हें पुष्प गुच्छ देकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी फिर शिष्टाचार भेंट के दौरान नगर क्षेत्र की कुछ समस्याएं और सुझाव भी साझा किये ।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जैन ने कहा कि कोहरे और भीषण सर्दी को देखते हुए पुलिस की रात्रि गश्त बढ़ाई जानी बहुत जरूरी है, गन्ने लदे आदि सभी वाहनों के पीछे रेडियम के रिफ्लेक्टर भी लगवाए जाएं ताकि पीछे से आने वाले वाहन को यह पता चल सके कि आगे कोई वाहन जा रहा है। इसके अलावा अस्थाई अतिक्रमण की समस्या भी बताई कि नगर की सड़क दिनों दिन संकरी होती जा रही है दोपहिया वाहन भी निकलना मुश्किल हो जाता है इसलिए दिन के दौरान भारी वाहन नगर में प्रविष्ट नहीं होने दिए जाएं।
सी ओ ने कहा कि पुलिस का काम जनता की सेवा है, शांतिप्रिय लोगों की सुरक्षा और कानून का उल्लंघन वालों को सुधारने के लिए कानूनी कार्रवाई करना है इसलिए आपके सुझावों का स्वागत है उन्होंने यह भी कहा कि सभी दुकानदार अपने आगे एवं प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवायें ।इस दौरान संजय जैन के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार चुग, याद कुमार डुडेजा, रमाकांत गुप्ता, सुधीर अग्रवाल, दुष्यंत चौहान, सलीम अहमद, खुलूस अहमद,मसरूर हुसैन आदि शामिल रहे ।
हिट एंड रन कानून के विरोध में दूसरे दिन भी ड्राइवर हड़ताल पर रहे
हिट एंड रन कानून के विरोध में दूसरे दिन भी ड्राइवर हड़ताल पर रहे, सड़कों पर रोडवेज की इक्का दुक्का बसें ही चलती दिखाई दीं इस कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। रोडवेज की बस अड्डा प्रभारी स्वदेश कुमारी का कहना है कि निगम की हड़ताल तो लगभग समाप्त हो चुकी है धीरे-धीरे बसों का संचालन शुरू हो रहा है। इधर ड्राइवर की हड़ताल के कारण बाजार में किराने, कपड़े आदि की आवक भी प्रभावित हो रही है इसको लेकर दुकानदार और ग्राहक दोनों चिंतित हैं।
कोतवाली प्रभारी आर पी सिंह ने बताया कि पुलिस टीम लगातार सड़कों पर भ्रमण कर रही है ताकि कोई ड्राइवर किसी चलते हुए वाहन को जबरन नहीं रुकवाये।
Bilari, delegation , Uttar Pradesh Industry Trade Delegation, Police Officer Rajesh Kumar,Drivers remain on strike , protest against hit and run law,