चेहरे की खूबसूरती बनाए रखने के लिए आलू का करें इस्तेमाल

नैचुरल स्किन केयर की बात आती है, तो आलू इसमें आपकी पूरी मदद करता है।

New Delhi, (Shah Times )। सब्जियों का राजा होने के साथ साथ आलू स्किन के लिए भी बहुत काम की चीज है। जब भी नैचुरल स्किन केयर की बात आती है, तो आलू इसमें आपकी पूरी मदद करता है। आलू में त्वचा की देखभाल के लिए बहुत लाभदायक हैं। काले धब्बों को मिटाने से लेकर सूजन को कम करने तक आलू का उपयोग किया जाता हैं। तो चलिए आज हम इस खबर में आलू से होने वाले फायदे के बारे में बात करेंगे।

आलू का प्रयोग कैसे करें

दही और आलू पैक बनाना

दही और आलू का फेस पैक बनाकर आप चेहरे को निखार सकती हैं। इसके लिए आपको आलू की स्लाइस करके मिक्सर में पीस लेना है, फिर उसमें एक चुटकी हल्दी और दो चम्मच दही मिलाना है। अब इसे फेस पर अप्लाई कर लीजिए। 10 से 15 मिनट बाद साफ पानी से चेहरे को अच्छे से साफ कर लें। इसके बाद एलोवेरा जैल लगा लीजिए। ऐसा करने से आपके फेस की डस्ट निकल जाएगी और चहेरा चमकने लगेगा।

आलू और चावल का यूज करना

चावल और आलू का भी आप फेस पैक बना कर इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे भी आपको बहुत सारे लाभ मिलेंगे। इसके लिए आपको दो बड़े स्लाइस लेने हैं आलू के और दो चम्मच भीगे हुए चावल को मिक्सर में पीस लेना है। अब इसको एक बाउल में निकालकर ब्रश की मदद से फेस पर लगा लेना है। फिर 15 मिनट बाद चेहरे को साफ करना है।

एलोवेरा और आलू

एलोवेरा जैल और आलू का भी इस्तेमाल आप चेहरे को निखारने में कर सकते हैं। बस आपको आलू की स्लाइस को पीसना है मिक्सर में फिर उसमें एलोवेरा जैल मिलाकर फेस पर लगा लेना है। ये सारी होम रेमेडी आपके फेस पर जमी गंदगी, डेड स्किन सेल्स को निकालकर आपके चेहरे को नयापन देंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here