UPSTF ने कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना को मुठभेड़ में किया ढेर

Anil Dujana Shah Times
Anil Dujana Shah Times

मेरठ,(शाह टाइम्स)। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हिटलिस्ट में शामिल गौतमबुद्ध नगर के कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना (Anil Dujana) को उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UPSTF) ने मेरठ में आज दोपहर जानी थाना क्षेत्र के भोला की झाल में एक एनकाउंटर में मार गिराया।

जानकारी के मुताबिक मेरठ में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UPSTF) और अनिल दुजाना गैंग के बीच डायरेक्ट एनकाउंटर हुआ जिसमें अनिल दुजाना ढेर हो गया है।

कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में आतंक का पर्याय माना जाता था। करीब एक हफ्ते पहले वह जेल से रिहा हुआ था। जेल से रिहा होते ही उसने गौतमबुद्ध नगर में अपने खिलाफ गवाही दे रहे लोगों को धमकियां देनी शुरू कर दी।

कांग्रेस रिजर्वेशन पॉलिसी पर मुसलमानों को कर रही है गुमराह

मेरठ में हुई उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UPSTF) से मुठभेड़ अनिल दुजाना गौतमबुद्ध नगर में दादरी क्षेत्र के दुजाना गांव का रहने वाला था। वह पिछले करीब 3 दशकों से क्राइम की दुनिया में एक्टिव था। अनिल दुजाना पर गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद और दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग जिलों में करीब 50 मुकदमे चल रहे हैं। जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूटपाट, रंगदारी, जान से मारने की धमकी देने, बलवा, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर अधिनियम और एनएसए के तहत मुक़दमे चल रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मेरठ में यूपी एसटीएफ और अनिल दुजाना बैंक के बीच सीधी मुठभेड़ हुई। जिसमें दोनों ओर से क्रॉस फायरिंग की गई। इसी दौरान कुख्यात अनिल दुजाना मारा गया है।जेल से बाहर आने के बाद फरार चल रहे था। जिसकी तलाश के लिए काफी टीमें लगी हुई थी। अब उसका एनकाउंटर उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ है।

अनिल नागर उर्फ़ अनिल दुजाना का गांव दुजाना है। यह गांव गौतमबुद्ध नगर जिले की बादलपुर कोतवाली क्षेत्र में पड़ता है। अनिल दुजाना बादलपुर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर था। उसके खिलाफ 50 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। करीब 10 दिन पहले अनिल जेल से जमानत पर रिहा हुआ था। रिहा होते ही उसने गौतमबुद्ध नगर में अपने खिलाफ गवाही दे रहे लोगों को धमकियां दी थीं। एक कारोबारी से रंगदारी मांगी थी। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने अनिल दुजाना के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की थीं। गौतमबुद्ध नगर पुलिस के सात स्पेशल टीम अनिल दुजाना का पीछा कर रही थीं। बड़ी बात यह है कि गौतमबुद्ध नगर पुलिस अनिल को पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाई। दूसरी और मेरठ में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UPSTF) ने उसे मार गिराया।
Merrut,Notorious gangster ,Anil Dujana ,shot dead, Uttar Pradesh Special Task Force UPSTF, Meerut, Shah Times,शाह टाइम्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here