
यूपी एसटीएफ
झांसी । उत्तर प्रदेश एसटीएफ (UP STF) और झांसी (Jhansi) के मऊरानीपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने सितौरा गांव में शनिवार सुबह कानपुर के चर्चित पिंटू सेंगर हत्या मामले में वांछित इनामी बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया।
मुख्यालय लखनऊ ( Lucknow) से आयी एसटीएफ (STF) और मऊरानीपुर (Mauranipur police) थाना पुलिस की सवा लाख के इनामी बदमाश के साथ मऊरानीपुर (Mauranipur) थानाक्षेत्र में झांसी -खजुराहो हाईवे (Jhansi-Khajuraho Highway) पर सितौरा (Sitaura) गांव में सुबह सात बजे मुठभेड हुई । पुलिस और बदमाश का आमना सामना होने पर दोनों ओर से हुई गोलीबारी में एक गोली शातिर बदमाश राशिद कालिया उर्फ गौड़ा उर्फ बीरू के सीने में लगी।
गोली लगने के बाद बदमाश को झांसी मेडिकल कॉलेज (Jhansi Medical College) में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है इस बीच फोरेंसिक टीम मौके पर जांच में जुटी है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
गौरतलब है कि मारा गया बदमाश 2020 में कानपुर नगर के चकेरी में हिस्ट्री शीटर पिंटू सेंगर हत्या (pintu sengar murder) मामले के मुख्य अभियुक्तों में से एक था। इस मामले में राशिद पर एडीजे कानपुर (ADJ Kanpur) ने एक लाख का इनाम घोषित किया था इसके अलावा इस पर झांसी के नवाबाद थानाक्षेत्र में हुई एक हत्या मामले पर इस पर 25 हजार का इनामी और घोषित था। इस तरह राशिद पर कुल सवा लाख का इनाम घोषित था।
पिंटू सेंगर हत्या (Pintu sengar murder) मामले में कई अन्य लोगों के भी नाम सामने आये थे और कई पकड़े जा चुके हैं। राशिद के खिलाफ कानपुर नगर में 12 मामले और 2009 में झांसी नवाबाद में हत्या के एक मामले के साथ कुल 13 मामले दर्ज हैं। इनमें से कानुपर नगर में आठ मामले चकेरी थाना, दो मामले रेल बाजार थाना, एक अनवरगंज थाने, एक कटरा थाना इसके अलावा एक मामला नवाबाद झांसी में दर्ज है । राशिद का अस्थायी पता चिश्ती नगर चकेरी कानपुर (नगर) का था जबकि यह स्थायी निवासी महोबा का था।