ट्विंकल खन्ना ने अपने पति अक्षय कुमार को दी ये चेतावनी

0
27

~Tanu

(शाह टाइम्स)। ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक हैं। दोनों की शादी 2001 में हुई थी और तब से वे लगातार कपल गोल्स दे रहे हैं। उनके दो बच्चे हैं, आरव और नितारा। हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अपने पति अक्षय को एक मजाकिया चेतावनी दी थी।

अपने नए कॉलम में ट्विंकल ने लिखा, “उस शाम कैंप में लौटते समय, गाइड ने ‘टिक-टिक’ नामक पक्षियों के जोड़े की ओर इशारा किया। ये पक्षी एक-दूसरे के प्रति इतने समर्पित होते हैं कि जब एक की मृत्यु हो जाती है, तो दूसरा कभी-कभी जहरीली घास खाकर आत्महत्या कर लेता है। मैंने अपने पति अक्षय से कहा, ‘अगर मेरी पहले मृत्यु हो जाती है, तो अच्छा होगा कि तुम भी जहरीली घास खा लो। अगर मैंने तुम्हारी दूसरी पत्नी को मेरे हैंडबैग के साथ देखा, तो मैं वादा करती हूं कि मैं वापस आकर परेशान करूंगी।'”

इस पर अक्षय ने मुस्कराते हुए कहा, “मैं वो जहरीली घास अभी खाना चाहता हूं, ताकि मुझे इस तरह की बकवास न सुननी पड़े।”

यह उल्लेखनीय है कि 2022 में ट्विंकल खन्ना ने लंदन यूनिवर्सिटी के गोल्डस्मिथ्स से फिक्शन राइटिंग में मास्टर्स की पढ़ाई पूरी की। 2015 में उन्होंने अपनी पहली नॉन-फिक्शन किताब “मिसेज फनीबोंस” प्रकाशित की थी, जिसे खूब सराहा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here