कर्ज से परेशान होकर पूरे परिवार ने खाया जहर,बाप-बेटी और पत्नी तीनों की हुई मौत

0
262

हापुड़,(शाह टाइम्स) ,संजय त्यागी रॉबिन शर्मा । कर्ज में डूबे पूरे परिवार ने जहर खा लिया। पिता-पुत्री और पत्नी तीनों के एक साथ जहरीला पदार्थ खाने से हालत गंभीर होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान तीनों ने दम तोड़ दिया।


लोन चुकाने के लिए बैंक के एजेंट लगातार पीड़ित परिवार को परेशान कर रहे थे। 31 अगस्त की रात को बैंक के पांच एजेंट पीड़ित के घर पहुंचे थे। लोन की किस्त जमा नहीं करने को लेकर उन्होंने पीड़ित परिवार को धमकाया था, जिससे आहत होकर परिवार ने जहरीला पदार्थ खा लिया। घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार गांव सपनावत निवासी संजीव राणा अपनी पत्नी प्रेमवती, पुत्री पायल, पुत्र रिंकू और पिंटू के साथ रहता था। कुछ समय पूर्व बच्चों की शिक्षा के लिए उन्होंने निजी बैंक से कुछ रुपए का लोन लिया था। आरोप है कि लोन स्वीकृत होने के समय पीड़ित को जो रुपए देने बताए गए थे, वह उसने नहीं दिए। कुछ रुपयों को लोन दिलाने वाले एजेंट ने कमीशन के तौर पर अपने रख लिया था।

आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते संजीव बैंक की किस्त समय पर नहीं दे पा रहा था। इसके बाद बैंक के एजेंट आए- दिन उसके घर आकर किस्त जमा करने को लेकर दबाव बनाते थे। उसे विभिन्न तरह की बातें कर डराया-धमकाया जा रहा था। कई बार ग्रामीणों के सामने बैंक एजेंटों ने संजीव को बेइज्जत भी किया था। 31 अगस्त की रात को बैंक के करीब पांच एजेंट संजीव राणा के घर
पहुंचे। इस दौरान संजीव राणा अपनी पत्नी और पुत्री के साथ घर पर मौजूद था। बैंक एजेंटों ने संजीव पर किस्त जमा करने का दबाव बनाया था। इस पर संजीव ने कुछ दिन में किश्त जमा करने का आश्वासन दिया। बैंक एजेंटों ने संजीव उसकी पत्नी और पुत्री के साथ अभद्र व्यवहार भी किया था।

31 की देर रात संजीव राणा उसकी पत्नी प्रेमवती और पुत्री पायल ने जहर खा लिया। जिसके बाद तीनों की हालत गंभीर हो गई। परिजनों ने आनन फानन में बुलंदशहर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उनकी गंभीर हालत को देखकर डाक्टरों ने मेरठ के एक अस्पताल में रेफर कर दिया था। रविवार को उपचार के दौरान संजीव ने दम तोड़ दिया था। इसके बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया था। सोमवार सुबह महिला प्रेमवती और उसकी 18 वर्षीय पायल की उपचार के दौरान मौत हो गई। सोमवार सुबह प्रेमवती और पायल का शव गांव में पहुंचा। शव के पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया।


— इस संबंध में सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here