आज एक बहुत ही खास दिन है, मेरे निर्देशन में बनी ‘इमरजेंसी’ के ट्रेलर लॉन्च पर, इमरजेंसी का सफर मुझसे आप तक शुरू होता है।
~Tanu
(शाह टाइम्स)। कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया है। कंगना रनौत द्वारा निर्देशित यह फिल्म 6 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘इमरजेंसी’ फिल्म भारतीय राजनीति के महत्वपूर्ण दौर पर आधारित है।
फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं, जबकि अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण, श्रेयस तलपदे अटल बिहारी वाजपेयी, अशोक छाबड़ा मोरारजी देसाई, महिमा चौधरी पुपुल जयकर (जो इंदिरा गांधी की करीबी सहयोगी थीं) के किरदार में नजर आएंगे। इसके अतिरिक्त, मिलिंद सोमन फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ, विशाक नायर संजय गांधी और सतीश कौशिक जगजीवन राम के रोल में दिखेंगे।
ट्रेलर रिलीज के पहले, कंगना रनौत ने एक्स (Twitter) पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने लिखा, “फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के विचार की अवधारणा से लेकर, फिल्म निर्माता होने से ज्यादा संतुष्ट करने वाला कुछ नहीं है। आज एक बहुत ही खास दिन है, मेरे निर्देशन में बनी ‘इमरजेंसी’ के ट्रेलर लॉन्च पर, इमरजेंसी का सफर मुझसे आप तक शुरू होता है। मुझे इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती कि मेरा एक हिस्सा मेरे जाने के बाद भी दुनिया में जिंदा रहेगा। मैं खुश हूं कि आप सभी के साथ जुड़ने का मौका मिला है और मैं आपको इस यात्रा का हिस्सा बनाने का इंतजार कर रही हूं। एक कहानीकार के रूप में मेरी दुनिया में आपका स्वागत है। ‘इमरजेंसी’, 6 सितंबर 2024 को।”
कंगना रनौत के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी हालिया रिलीज़ 2023 की फिल्म ‘तेजस’ थी, जिसमें उन्होंने एक फाइटर पायलट का किरदार निभाया था। इसके अतिरिक्त, उनकी तमिल फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ भी रिलीज़ हुई थी। 2022 में कंगना ने बतौर प्रोड्यूसर अपने करियर की शुरुआत की थी, उनकी प्रोडक्शन फिल्म का नाम ‘टीकू वेड्स शेरू’ था।