जेनेवा,(शाह टाइम्स)। शनिवार को जंगली,पहाड़ी इलाके में टूरिस्ट प्लेन क्रैश( tourist plane crash ) हो गया। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। प्लेन के क्रैश होने के वजहें का पता नहीं चल सका है।
स्विट्जरलैंड में शनिवार को एक विमान क्रैश हो गया, जिसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा पश्चिमी स्विट्जरलैंड के जंगली, पहाड़ी इलाके में हुआ जब एक टूरिस्ट प्लेन क्रैश टूरिस्ट को लेकर उड़ान भर रहा था. पुलिस ने इस हादसे की तस्दीक की है.
पुलिस ने कहा कि हादसे के असल वजह का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
Switzerland ,plane crash ,Shah Times,शाह टाइम्स