आज होगी Jio Financial Services की लिस्टिंग, इतनी होगी शेयर की प्राइस

Reliance Strategic Investments,Jio Financial Services,mukesh ambani,shah times

जियो फाइनेंसियल सर्विसेज की लिस्टिंग शेयर बाजार में दोनों प्रमुख एक्सचेंज एनएसई और बीएसई पर होने जा रही है

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज से डिमर्ज हुई कंपनी रिलायंस स्ट्रेटेजिक इन्वेस्टमेंट (Reliance Strategic Investments), जिसका नाम बदलकर अब जियो फाइनेंसियल सर्विसेज (Jio Financial Services) कर दिया गया है। इसकी लिस्टिंग सोमवार को शेयर बाजार में दोनों प्रमुख एक्सचेंज एनएसई और बीएसई पर होने जा रही है। डिमर्जर के बाद स्ट्रीट पर जियो फाइनेंसियल सर्विसेज के शेयर की प्राइस डिस्कवरी 261.85 रुपये पर हुई है।

इस डिमर्जर में रिलायंस इंडस्ट्रीज के हर शेयरधारक को जियो फाइनेंसियल सर्विसेज का एक शेयर दिया गया है। 20 जुलाई कोz जियो फाइनेंसियल सर्विसेज का शेयर रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग हुआ था। तब से यह एक डमी स्टॉक के रूप में बाजार में बना हुआ है। आज इसकी लिस्टिंग होने के बाद ये ट्रेड-टू-ट्रेड सेगमेंट में अगले 10 दिन तक कारोबार करेगा।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

बीएसई ने एक नोटिस में कहा “एक्सचेंज के ट्रेडिंग मेंबर्स को सूचित किया जाता है कि सोमवार 21 अगस्त, 2023 से प्रभावी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जिसे पहले रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) के इक्विटी शेयरों को लिस्ट किया जाएगा और टी ग्रुप ऑफ सिक्योरिटीज की सूची में एक्सचेंज पर लेनदेन के लिए स्वीकार किया जाएगा। इसमें कहा गया है कि यह शेयर 10 कारोबारी दिनों के लिए ट्रेड-फॉर-ट्रेड सेगमेंट में रहेगा।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों को पिछले हफ्ते शेयरधारकों के डीमैट खाते में क्रेडिट किया गया था। डीमर्जर के हिस्से के रूप में रिलायंस के शेयरधारकों को रिलायंस इंडस्ट्रीज का एक शेयर रखने के बदले जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का एक शेयर मिलेगा।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज अपनी ऑपरेटिंग सब्सिडियरी और जॉइंट वेंचर के माध्यम से कंज्यूमर्स और मर्चेंट्स दोनों की जरूरतों को पूरा करते हुए ब्रॉड रेंज फाइनेंशियल सर्विस सॉल्यूशन की सीरीज पेश करेगी। कंपनी मुख्य रूप से एनबीएफसी मार्केट और क्रेडिट मार्केट सेंगमेंट में काम करेगी और बीमा, डिजिटल पेमेंट और एसेंट मैनेजमेंट वर्टिकल्स में अपने ऑपरेशन का विस्तार करने की रणनीतिक योजना है।

पिछले महीने कंपनी ने म्यूचुअल फंड कंपनी शुरू करने के लिए दुनिया के सबसे बड़े एसेट मैनेजर ब्लैकरॉक के साथ करार किया था। रिलायंस ने अक्टूबर 2022 में घोषणा की कि वह अपने फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस- रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स को अलग कर देगी और लिस्ट करेगी, जिसका नाम बदलकर Jio फाइनेंशियल सर्विसेज (JFS) कर दिया जाएगा।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here