एलओसी के पास तीन आतंकवादी ढ़ेर

जम्मू । जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सुरक्षा बलों (Security Forces) ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) पर तीन आतंकवादियों (Terrorists) को मार गिराया है , जबकि एक सैनिक घायल हो गया है घायल को अस्पताल ले जाया गया है।
रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि ऑपरेशन रेशम के तहत, भारतीय सेना (Indian Army) और जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) पुलिस द्वारा एक जानकारी के आधार पर काउंटर घुसपैठ अभियान (counter infiltration operation) शुरू किया गया था।

दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करे

उन्होंने कहा कि 23-24 जून की मध्यरात्रि को कृष्णा घाटी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया गया, जिसके बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गयी। मुठभेड़ में एक सैनिक गोली लगने से घायल हो गया। उसे सुरक्षित निकाल लिया गया। प्रवक्ता ने कहा कि नियंत्रण रेखा की ओर भाग रहे तीन घुसपैठियों को भारतीय सैनिकों ने मार गिराया। उन्होंने बताया कि इस बीच इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाश अभियान जारी है।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here