मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल में तीन नए मंत्री शामिल

भोपाल। मध्यप्रदेश (MP) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के ठीक पहले आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए सर्वश्री गौरीशंकर बिसेन (Gaurishankar Bisen) और राजेंद्र शुक्ल (Rajendra Shukla) को कैबिनेट मंत्री और राहुल सिंह लोधी (Rahul Singh Lodhi) को राज्य मंत्री के रूप में शामिल किया।

राजभवन में आयोजित संक्षिप्त एवं गरिमामय समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) ने तीनों नवनियुक्त मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान के अलावा केंद्रीय कृषि मंत्री एवं प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar,), प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (Vishnudutt Sharma) और अनेक जनप्रतिनिधि, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के ठीक पहले क्षेत्रीय, जातिगत और राजनैतिक दृष्टि से संतुलन के उद्देश्य से नए मंत्रियों को शपथ दिलायी गई है। मंत्रिमंडल में अब मुख्यमंत्री के अलावा मंत्रियों की संख्या बढ़कर 33 हो गयी है। इसमें 25 कैबिनेट मंत्री और आठ राज्य मंत्री शामिल हैं।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

दो सौ तीस सदस्यीय राज्य विधानसभा में तय मापदंड के अनुरूप मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 35 मंत्री हो सकते हैं। इस तरह अब भी एक पद रिक्त है। विंध्य अंचल से आने वाले राजेंद्र शुक्ल रीवा विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं और वे पहले भी मंत्री रह चुके हैं। महाकौशल अंचल से आने वाले लगभग 70 वर्षीय गौरीशंकर बिसेन बालाघाट विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।

वे भी राज्य मंत्री के रूप में अपनी सेवाएं पहले भी दे चुके हैं। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) के भतीजे राहुल लोधी बुंदेलखंड की खरगापुर विधानसभा सीट (Khargapur Assembly Seat) से विधायक हैं और वर्ष 2018 में पहली बार ही विधायक बने हैं। उन्हें राज्य मंत्री बनाकर अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) समुदाय को साधने की कोशिश की गयी है।

शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीएम चौहान और भाजपा नेताओं ने नवनियुक्त मंत्रियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि सीएम चौहान ने सभी समीकरणों को ध्यान में रखकर मंत्रिमंडल का विस्तार किया है और इसमें अनुभव के साथ ही युवा जोश को भी तवज्जो दी गयी है।

उन्होंने कहा कि भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में शानदार विजय हासिल कर एक बार फिर से प्रदेश में सरकार बनाएगी। राज्य में आगामी नवंबर दिसंबर माह में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। हालाकि अभी चुनाव कार्यक्रम तय नहीं हुआ है।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here