कार एक्सीडेंट में तीन की मौत ,14 जख्मी

कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे स्थानीय व आसपास गांव के लोग तभी कार चालक ने पैदल चल रहे व्यक्तियों को रौंद दिया

रांची । झारखंड (Jharkhand) में पलामू (Palamu) जिले के चैनपुर (Chainpur) थाना क्षेत्र के बरांव के पास शाहपुर-गढ़वा मुख्य मार्ग (Shahpur-Garhwa Main Road) पर चढवना के पास कार की चपेट आने से कल देर रात तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 14 अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मृतकों में उदल प्रसाद चौरसिया (Udal Prasad Chaurasia), रोहित कुमार (Rohit Kumar) और मधु मेहता (Madhu Mehta) शामिल है। घायलों को इलाज के लिए एमएमसीएच (MMCH) में भर्ती कराया गया है। घायलों में कुछ की स्थिति गंभीर बताई जाती है।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

पुलिस सूत्रों के अनुसार शाहपुर-गढ़वा मार्ग (Shahpur-Garhwa Main Road) स्थित चढवना टोला में दोगोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया था और इसमें स्थानीय व आसपास गांव के लोग शामिल होने जा रहे थे तभी कार चालक ने पैदल चल रहे व्यक्तियों को रौंद दिया। कार चालक भागने के क्रम में अन्य 14 लोगों को चोटिल कर दिया। बाद में कार चालक एक किलोमीटर आगे कार छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर चैनपुर (Chainpur) थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here