गंदा पानी पीने से तीन की मौत,35 बीमार

0
133
इलाके में पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। लोग नाले में बने खुले कुंड से पीने का पानी इस्तेमाल करते हैं। हाल ही में मानसून की बारिश के बाद नाले का पानी खुले कुंड में आ गया, जिससे यह पानी गंदा हो गया।

उदयपुर, (Shah Times)। राजस्थान में उदयपुर जिले की गिर्वा तहसील में आदिवासी बहुल पोपल्टी गांव में गंदा पानी पीने से तीन लोगों की मौत एवं 35 से अधिक के बीमार होने का मामला सामने आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पोपल्टी गांव में नाले में बनाई गई खुले कुंड में से लोग पीने के पानी का उपयोग करते है। अभी मानसून की बारिश के बाद नाले का पानी खुले कुंड में घुस गया जिससे यह पानी गंदा हो गया था। क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीण इसी कुंड के पानी का उपयोग कर रह थे। 

बताया गया है कि इसके कारण से पिछले तीन दिनों में दो बच्चों एवं एक महिला की उल्टी दस्त से मौत हो गयी तथा 35 लोगों को समीप के नाई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार किया जा रहा है। इसमें गंभीर रूप से बीमार दो लोगों को शनिवार को उदयपुर के एम बी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा शंकर लाल बामनिया ने बताया कि सूचना पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव का दौरा घर.घर सर्वे किया गया। चिकित्सा विभाग की टीम ने सभी को दवाईयां सुलभ कराई तथा लोगों के स्वास्थ्य की अन्य तरह की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here