-तोहफे मां को भेंट कर मदर्स डे को बेहद खास बनाएं
—आनंद बत्रा सुमन
(कार्यकारी सम्पादक शाह टाइम्स)
ऐसा माना जाता है कि मदर्स डे(Mother’s Day) की शुरुआत अमेरिका से हुई और धीरे-धीरे यह प्रचलन विश्व भर में फैल गया। आधुनिकता के दौर में इस दिन को खास बनाने और मां को थैंक-यू कहने के कई तरीके हैं, जिनके बारे में हम इस लेख में बता रहे हैं। साथ ही हम आपके लिए कुछ यादगार मदर्स डे गिफ्ट आइडियाज भी लेकर आए हैं।
ज्वैलरी बाॅक्स
मदर्स डे के दिन मां के प्रति अपने प्यार का इजहार करने और उन्हें एक बेहतरीन तोहपफा देने की सोच रहे हैं, तो हाथों से बना लकड़ी का ज्वैलरी बाॅक्स बेहतर विकल्प हो सकता है। शानदार डिजाइन वाला यह बाॅक्स आपकी मां को जरूर पसंद आएगा।
कस्टमाइज्ड ý-डी हार्ट क्रिस्टल शोपीस
अगर आप मदर्स डे गिफ्ट कुछ अलग और हटकर देना चाहते हैं, तो कस्टमाइज्ड 3-डी हार्ट क्रिस्टल शोपीस पर भी एक नजर जरूर डालें। यह दिखने में खूबसूरत होने के साथ-साथ काफी थाट फूल भी है। इसमें आप अपनी मम्मी की तस्वीर या पूरे परिवार की एक सुंदर-सी फोटो लगाकर मां को भेंट कर सकते हैं।
गोल्डन रोज
मम्मी के लिए गिफ्ट लेने की सोच रहे हैं, तो एक बार गोल्डन रोज पर भी नजर डाल सकते हैं। मां ही है जिसकी वजह से हमारे जीवन में सुनहरी चमक रहती है। इस चमक को बरकरार रखने के लिए मां को इस मदर्स डे पर अगर गोल्डन रोज दिया जाए, तो बात ही क्या है। जी हां, गोल्ड प्लेटेड रोज और इसके साथ एक ग्रीटिंग कार्ड देकर आप मदर्स डे को स्पेशल बना सकते हैं।
मोर्स कोड नेकलेस
मदर्स डे पर आप अपनी मम्मी को उपहार स्वरूप मोर्स कोड नेकलेस भी गिफ्ट कर सकते हैं। यह दिखने में शानदार और वजन में काफी हल्का होता है। इसे खासतौर पर हाथों से बनाया जाता है। लाइट ज्वेलरी पसंद करने वाले लोगों के लिए यह एक बेहतरीन उपहार हो सकता है।
स्मार्ट वाच
मदर्स डे के दिन उपहार में आप अपनी मां को स्मार्ट वाच भी दे सकते हैं। यह वाच मां की हृदय की गति, प्रतिदिन चले हुए कदमों व बर्न कैलोरी पर नजर रखेगा। इसमें इन सभी की जानकारी के साथ ही काल व मैसेज के नोटिपिफकेशन भी आएंगे। एक स्वस्थ जीवनशैली के लिए यह गिफ्ट मां को दिया जा सकता है। विभिन्न प्रकार के ऐसे फिटनेस ट्रैकर आपको आसानी से मिल जाएंगे।
मेकिंग किट
यदि आपकी मां को बेकिंग का बहुत शौक है, तो आप उन्हें ये किट गिफ्ट कर सकते हैं। इस किट में 42 तरह के बेकिंग टूल मौजूद हैं।
स्मार्ट स्पीकर
अपनी स्मार्ट माम को आप स्मार्ट चीजें उपहार में दे सकते हैं। अगर आपकी मां गाने सुनने की शौकीन हैं या फिर फिट रहने के लिए म्यूजिक लगाकर रोज डांस करती हैं, तो यह गिफ्ट उनके लिए एकदम सटीक है। स्मार्ट म्यूजिकल बाॅक्स में अलार्म सेट करने के साथ ही कॉल करने की भी सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा, इसमें एक हजार स्पेशियलिटी हैं, जो आपकी मां के जीवन को आसान बना सकती हैं।
स्पोर्ट्स शूज
इस मदर्स-डे मॉम को पिफट रहने के लिए स्पोर्ट्स शूज भी गिफ्ट कर सकते हैं। आरामदायक और बेहतरीन रनिंग शूज आपकी मां को जरूर पसंद आएंगे।
लव शेप्ड नेकलेस
मां को आप लव शेप्ड यानी हार्ट के आकार का एक नेकलेस भी दे सकते हैं। खासकर, उस नेकलेस में अगर मामा मां लिखा हो, तो और भी बेहतर होगा। इससे आप मां के प्रति अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। माॅम लिखा हुआ हार्ट शेप्ड नेकलेस पहनने पर सुंदर और आकर्षक लगता है।
टैन रिमूवल क्रीम
मदर्स डे में टैन रिमूवल क्रीम भी आप मां को बतौर गिफ्ट दे सकते हैं। अगर उन्हें धूप में निकलते ही टैन होने का खतरा बना रहता है, तो मदर्स डे गिफ्ट में टैन रिमूवल क्रीम से बेहतर और क्या हो सकता है। जैसे वो आपका ख्याल रखती हैं, वैसे ही आप भी यह तोहफा देकर उन्हें बता सकते हैं कि आपको भी उनकी फिक्र है।
इंग्रेव्ड वुडन फोटो ब्लैक
नॉर्मल फोटो या फोटो गिफ्ट के तौर पर देकर बोर हो गए हैं, तो इस मदर्स डे मम्मी के लिए गिफ्ट लेते हुए आप यह वुडन का फोटो ब्लैक खरीद सकते हैं। इसमें आप फोटो के साथ ही चंद लाइन में मां के प्रति अपने प्यार का इजहार भी कर सकते हैं।
स्किन टोनर
अगर आपकी मां की दिनचर्या इतनी व्यस्त है कि वो अपनी त्वचा के प्रति ध्यान नहीं दे पाती, तो आप उनकी मदद कर सकते हैं। आप मदर्स डे गिफ्ट के तौर पर उन्हें स्किन टोनर गिफ्ट कर सकते हैं। यह उनकी त्वचा के पीएच स्तर को संतुलित रखने के साथ-साथ पोषित भी करेगा।
कुशन
मां के प्रति अपने प्यार को जाहिर करने के लिए उन्हें वर्ल्ड बेस्ट मॉम लिखा हुआ कुशन या पिफर कुशन कवर भी गिफ्ट कर सकते हैं। आप मदर्स डे पर मां के कमरे में इसे अच्छे से सजाकर रख दें।
पर्सनलाइज्ड कैंडल शैडो क्यूब कैन
परफेक्ट गिफ्ट में पर्सनलाइज्ड कैंडल शैडो क्यूब कैन भी शामिल है। जैसे कि नाम से ही आप समझ गए होंगे कि यह शैडो से संबंधित है। जी हां, इसे जलाने पर लव यू की शैडो नजर आती है। लव यू मॉम, यू आर बेस्ट मॉम, लेबल माॅम जो भी आपके मन में हो, वो लिख सकते हैं।
–ये सब गिफ्ट भी दे सकते हैं
शोल्डर, बैक और फुट मसाजर
फेशियल किट
स्टेनलेस लव यू मग
किंडल पेपर वाइट
रिडिंग लैंप
बेस्ट माॅम ट्राॅफी
स्पा गिफ्ट बास्केट
लव फिल जर्नल
इंग्रेव्ड राक
स्क्राल कार्ड
मैसेज बाॅक्स
लेदर इंग्रेव्ड लाक डायरी
वाच बैंगल
कस्टमाइज्ड वाल क्लाक
पायल
सेंसर फ्लावर लैंप
मोती रानी हार
बोनसाई प्लांट
National,Social Mothers Day, Shah Times,शाह टाइम्स